– थाने पर सुनवाई नहीं होने पर वंदेमातरम् न्यूज ने उठाई थी प्रमुखता से आवाज
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के पॉश कॉलोनी निवासी युवती इंस्टाग्राम से आरोपी से दोस्ती कर बैठी और प्यार के जाल में फंस ब्लैकमेलिंग का शिकार होने लगी। आरोपी की धमकियां और सारी हदें पार होने के बाद युवती परिजन को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी कार्यालय से मामला स्टेशन रोड थाने पहुंचने के बाद भी टालमटोल की कोशिश का मुद्दा वंदेमातरम् न्यूज ने ये अंदर की बात है !… में प्रमुखता से प्रकाशित किया। वंदेमातरम् न्यूज का साप्ताहिक कॉलम प्रकाशित होने पर हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता और परिजन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

स्टेशन रोड थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार रतलाम निवासी पुणे में पढ़ाई करने वाली 19 वर्षीय छात्रा का वर्ष-2020 में इंस्टाग्राम की चेटिंग से आरोपी इमरान पिता शकील अब्बासी निवासी मोचीपुरा से दोस्ती हुई। शातिर आरोपी इमरान ने छात्रा को प्यार के जाल में फंसाया और उससे संबंध बनाए। जुलाई-2022 में छात्रा बड़ोदा (गुजरात) परीक्षा देने पहुंची तो आरोपी इमरान छात्रा का जन्मदिन मनाने बड़ोदा पहुंचा। यहां पर एक होटल में रूकने के बाद इमरान ने अपने मोबाइल से छात्रा के आपत्तिजनक फोटो लिए। अगस्त-2022 में छात्रा पुणे (महाराष्ट्र) गई तो आरोपी इमरान भी जाने लगा। छात्रा को इंस्टाग्राम पर से अन्य लड़को से बातचीत नहीं करने और पुणे में पढ़ाई छोड़ने का दबाव आरोपी इमरान बनाने के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के लिए धमकाने लगा। जनवरी-2023 में पीड़िता ने जब आरोपी इमरान से दूरी बना ली तो वह उसके घर जाकर चिल्लाचोट कर उसे और उसके परिवार को धमकाने लगा था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी इमरान ने हाल ही में श्रेया सिंह नाम की आईडी से उसे धमकाया कि वह उससे मिलने नहीं आई तो वह इमरान के साथ उसके आपत्तिजनक हालत के फोटो वायरल कर देगी। संभवत: यह आईडी फर्जी है जो कि आरोपी इमरान ने ही बनाई है। मामला बढ़ने के बाद पीड़िता ने एसपी कार्यालय में शिकायत की थी। सायबर सेल की मदद से आरोपी को ट्रेस करने के बाद उच्चाधिकारियों ने एफआईआर के लिए पीड़िता और परिजन को स्टेशन रोड थाने पहुंचाया तो आपसी राजीनामा का दबाव बनाकर जिम्मेदारों ने गंभीर मामले को टाल दिया था। वंदेमातरम् न्यूज ने जिम्मेदारी की कार्यप्रणाली को लेकर साप्ताहिक कॉलम ये अंदर की बात है !… में मामला प्रकाशित किया तो हड़कंप मचा। स्टेशन रोड पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी इमरान पिता शकील अब्बासी निवासी मोचीपुरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।