नियमित दिनचर्या के साथ योग का लिया संकल्प, मुखर्जी मंडल का तीन दिनी पतंजलि अष्टांग योग शिविर

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम में भाजपा मुखर्जी मंडल और पतंजलि युवा भारत की रतलाम इकाई द्वारा तीन दिनी योग शिविर का समापन रविवार को रत्नपुरी स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में किया। इस दौरान नियमित दिनचर्या के साथ योग करने का संकल्प लिया गया। मीडिया प्रभारी कविता नैनानी ने बताया 22 अप्रैल से प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक तीन दिवसीय अष्टांग योग शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि महर्षि पतंजलि भोपाल के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतदास बैरागी थे। विशेष अतिथि मप्र जनअभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय रहे। पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा व भाजपा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने पांच औषधीय पौधे नीम, गिलोय, शुगर पौधा, पत्थरचट्टा अजवाइन एवं पारस पीपल के गमले भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यअतिथि बैरागी ने संबोधन में बताया कि योग मन-वचन-कर्म अन्तःकरण की शुद्धि आत्म साक्षात्कार कर शरीर में व्याप्त विशुद्धीयों से मुक्ति दिलाने में सहायक सिद्ध है। औषधीय उद्यानों को विकसित करने की शपथ भी सभी को दिलाई गई। कार्यक्रम में भाजपा नेता पवन सोमानी, प्रकाश बंसीवाल, विवेक शर्मा, तन्मय त्रिवेदी, खुशबू आरोलिया, चेतन टांक, राहुल रांका, संजय पांडे, आशीष चौहान, हरीश यादव, मीना टांक आदि मौजूद थे। आभार कविता नैनानी और रश्मि व्यास ने माना।

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से हुआ लाइव प्रसारण
तीन दिनी योग शिविर के समापन के दौरान पतंजलि योगपीठ हरिद्वार मुख्यालय से स्वामी रामदेव महाराज का लाइव संवाद प्रसारण भी हुआ। पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी प्रेमाराम पुनिया द्वारा लाइव प्रसारण कराया गया। शिविर में महिलाओं को शक्ति संबल प्रदान करने में महिला पतंजलि योग समिति की महामंत्री जयश्री राठौड़ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में आयुर्वेदाचार्य चंदनमल घोटा एवं मंगलनाथ पिरोदिया ने उपस्थितजनों को दिव्य औषधीय काढ़ा सेवन कराया।

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News