शान से लहराया तिरंगा, देशभक्ति की भावना से मना स्वतंत्रता दिवस समारोह

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्वतंत्रता दिवस समारोह रतलाम में देशभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गयाजहां प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री भदोरिया ने परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। प्रभारी मंत्री ने गुब्बारे छोड़कर देश की सांस्कृतिक विविधता का परिचय दिया। पुलिस परेड द्वारा हर्ष फायर किया गयाइसके पश्चात मार्च पास्ट हुआ। प्रभारी मंत्री द्वारा परेड कमांडर से परिचय प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर एवं डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यपविधायक जावरा डा.राजेन्द्र पांडेविधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवानाजिला पंचायत प्रधान प्रमेश मईडाअशोक पोरवाल,डीआईजी सुशांत सक्सेनाकलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह, एडीएम जमुना भिड़े आदि उपस्थित थे।

आकर्षक परेड हुई

परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक खिलावनसिंह कवर के नेतृत्व में आकर्षक परेड हुई। इसमें सेकंड कमांडर सूबेदार अनोखीलाल परमारएसएएफ 24वीं कंपनीजिला पुलिस बलजिला पुलिस महिला बल एवं जिला होमगार्ड बल के प्लाटून शामिल रहे।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News