29.2 C
Ratlām
Friday, April 19, 2024

खेल चेतना मेला : अंतराष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक ने किया शुभारंभ, कॉलेज रोड से नेहरू स्टेडियम तक निकली रैली

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वे खेल चेतना मेला का शुभारंभ सोमवार को ओलंपियन साक्षी मलिक ने समारोह पूर्वक किया। खेल चेतना मेला के शुभारंभ से पूर्व कॉलेज रोड से खेल जागृति रैली निकाली गई। कॉलेज ग्राउंड से शुरू होकर रैली नाहरपुरा, रानीजी का मंदिर, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, नगर निगम होते हुए छत्रीपुल से नेहरू स्टेडियम पहुंची। मार्ग में कई स्थानों पर खेल संगठन और अन्य सामाजिक संस्था व संगठनों ने रैली पर फूल बरसाकर स्वागत किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

ओलंपियन साक्षी मलिक ने बच्चों को बताया कि खेल चेतना मेला जैसे प्रकल्पों से ही वह इस मुकाम तक पहुंची है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व फाउंडेशन अध्यक्ष विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि खेलों का यह उत्साह खिलाड़ियों को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा। शुभारंभ के पश्चात खिलाड़ियों को शपथ सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा निधि पंवार ने दिलाई। इस दौरान राष्ट्रीय पहलवान अर्जुन अवार्डी सत्यव्रत पहलवान, मुख्य अतिथि सांसद गुमानसिंह डामोर, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, खेल चेतना मेला की प्रणेता नीता काश्यप एवं आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन मंचासीन रहे।

IMG 20230109 WA0057

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ओलंपियन साक्षी मलिक ने कहा कि किसी भी खेल या कार्य क्षेत्र को लेकर आपका एक लक्ष्य होना चाहिए। लक्ष्य को पूरा करने के संकल्प के साथ पूरी मेहनत और लगन से आगे बढ़ेंगे तो जो चाहोगे वह पा सकते हो। खेलों को जीवन में जोडे़, चाहे कोई भी खेल हो, इससे स्वस्थ्य रहोगे। ओलंपियन साक्षी मलिक ने मंच पर आते ही सबसे पहले खेल चेतना मेला की प्रेरणा स्त्रोत नीता काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक काश्यप ने कहा कि दो-तीन साल कोरोना के नहीं होते तो हम इस बार रजत जयंती वर्ष मना रहे होते। रतलाम के खिलाड़ियों का उत्साह बताता है कि रतलाम का खेल चेतना मेला खिलाड़ियों को नई उंचाईयों पर ले जाएगा।

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने कहा कि खेल सिर्फ खिलाड़ियों तक सिमित न रहे, समाज भी उसमें जुडे़। विद्यार्थियों के जीवन में खेल के माध्यम से एक जीवटता आई है, खेल मेला यहीं सिखाता है कि हम सब एक है।
कार्यक्रम में ओलंपियन साक्षी मलिक का अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। आरंभ में स्वागत भाषण क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल सलाम खोखर ने किया, जबकि आभार आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने माना।

इन खेलों का हुआ मुकाबला :

क्रिकेट – नेहरू स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के शुरूआती दौर के मुकाबलों में प्रगति कान्वेंट स्कूल ने न्यू अर्पित कान्वेंट स्कूल को हराकर जीत हासिल की। इसी प्रकार संत मीरा स्कूल बरबड़ ने विवेक उ.मा.विद्यालय को, गुरू तेगबहादूर स्कूल ने संस्कृति एकेडमी को, डिवाईन मर्सी स्कूल ने शा. एकीकृत मा.विद्यालय को, सांईश्री इन्टरनेशनल ने नाहर पब्लिक को, संत नामदेव पब्लिक स्कूल ने शा.उ.मा.विद्यालय क्र.1 को, संत मीरा स्कूल थावरिया बाजार ने अग्रवाल विद्या मंदिर को, एलिट ग्लोबल ने जवाहर उ.मा.विद्यालय को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
फुटबॉल – अम्बेडकर मैदान पर आयोजित फुटबॉल के मुकाबलों में नाहर ग्लोबल स्कूल ने श्री गुजराती समाज अंग्रेजी माध्यम को, सांईश्री इंटरनेशनल स्कूल ने श्री गुजराती समाज हिन्दी माध्यम को हराया। सबसे रोचक मुकाबला प्रगति कान्वेंट स्कूल और मसीही हा.से.स्कूल के बीच रहा। दोनों स्कूलों के बीच चला यह मुकाबला टाई ब्रेकर तक जा पहूँचा, जिसमें प्रगति कान्वेंट स्कूल ने 4-3 से जीत हासिल की। इसके बाद जैन विद्या निकेतन द्वारा निर्मला कान्वेंट को, सन ‘एन’ शाईन स्कूल ने दि सफायर स्कूल को, देहली पब्लिक स्कूल ने स्कॉलर्स हाई स्कूल को, सेंट स्टीफन हा.से. स्कूल ने एलिट ग्लोबल को हराकर मुकाबला जीता। मैच के दौरान खेल संयोजक प्रदीप शर्मा, निर्णायक गुलाम मोहम्मद, मोहन पटेल, सचिन मईड़ा, रवि निनामा रहे। रैफरी की भूमिका मोहम्मद रफीक, दीपक राठौड़, दिग्विजय सिंह, साहिल, अभिषेक, अक्षत चौहान, गौरव मेहता, अजितेश शुक्ला, ताहिर हुसैन रहे। ऑफिसर्स टेबल रैफरी राजनाथ यादव, सुशील माथुर, तारिक हूसैन, धनंजय यादव, यशवंत सिंह उपस्थित रहे।
हॉकी – शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हॉकी के मुकाबलों में शुरूआती दौर में ही सेंट स्टीफन्स स्कूल और संत मीरा स्कूल को अपने ग्रुप में बाय मिल गया और वह अगले दौर मे पहूँच गई। वहीं सांईश्री एकेडमी ने श्री गुरू तेगबहादूर स्कूल को और हिमालय इन्टरनेशनल स्कूल ने जैन स्कूल को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

IMG 20230109 WA0059

कबड्डी – नेहरू स्टेडियम पर आयोजित कबड्डी के पहले राउण्ड के मुकाबलों में सीनियर वर्ग में हिमालया इन्टरनेशनल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर अमृत सागर, संत मीरा स्कूल, जैन विद्या निकेतन, नाहर ग्लोबल स्कूल, समता शिक्षा निकेतन, जैन बालक उ.मा.विद्यालय ने अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं जूनियर वर्ग में बोधी इन्टरनेशनल, महर्षि श्रृंगी विद्यापीठ, शासकीय नूतन एकीकृत स्कूल क्र.2, समता शिक्षा निकेतन, नाहर ग्लोबल स्कूल, सांईश्री इन्टरनेशनल स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर, जैन विद्या निकेतन, श्री गुरू तेगबहादूर स्कूल, मातृ विद्या मंदिर और नोबल स्कूल ने अपने मुकाबले जीते। इस दौरान ऑफिशियल कबड्डी संयोजक आर.सी. तिवारी, महेन्द्रसिंह सोलंकी, अशोक व्यास, विजय रावल, जगदीश पानौला, पृथ्वीराजसिंह राठौर, राहुल वर्मा, महेन्द्र शुक्ला, गणेश भदौरिया, विरेन्द्र गुर्जर, हिम्मतसिंह पंवार एवं भारद्वाज जी मौजूद रहे।
खो-खो – नेहरू स्टेडियम पर आयोजित खो-खो के सीनियर वर्ग मुकाबलों में जैन बालक स्कूल ने गुजराती स्कूल को, सांई श्री ने नाहर ग्लोबल को, जैन विद्या निकेतन ने न्यू अर्पित स्कूल को, गुरू तेगबहादूर ने संत मीरा को, अग्रवाल स्कूल ने माँ शारदा को, सांई श्री इन्टरनेशनल ने सरस्वती शिशु मंदिर को हराया। वहीं जूनियर वर्ग के मुकाबलों में जैन विद्या निकेतन ने एमराल्ड स्कूल को, स्मृति बाल मंदिर ने रतलाम पब्लिक को, सांईश्री एकेडमी ने न्यू गाँधी स्कूल को, निर्मला स्कूल ने स्कालर्स को, अग्रवाल स्कूल ने नोबल स्कूल को, जैन बालक ने न्यू ग्रीन फिल्ड को, सांईश्री एकेडमी ने स्मृति बाल मंदिर को, जैन बालक ने अनुज मीडिल स्कूल को हराया जबकि नाहर ग्लोबल स्कूल को माणकचौक स्कूल से वॉकअवर मिला। स्पर्धा के दौरान खेल संयोजक सुरेश माथुर, शंकरलाल मालवीय, प्रदीप पंवार, हार्दिक कुरवाड़ा, केशरसिंह मुनिया, संजय पुरोहित, दूर्गाशंकर मोयल, अंकित भम्मार, रियांशी गवली, बुलबुल प्रजापत, कृष्णा प्रजापत, बलराम प्रजापत, रोहित भट्ट, रितेश ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
कुश्ती – नेहरू स्टेडियम में आयोजित कुश्ती के मुकाबलों में बालक वर्ग 34 किग्रा वजन समूह में श्री जैन स्कूल के कृष्णा घोसरे प्रथम व नेहरू मीडिल स्कूल के राज गवली द्वितीय, 38 किग्रा में शा.मोती नगर के कृष्णा थम्मार प्रथम और नाहर पब्लिक स्कूल के कृष्णा कल्याणे द्वितीय, 41 किग्रा में शासकीय क्र. 1 के सचिन मईड़ा प्रथम और श्री जैन विद्या निकेतन के लक्ष्मीनारायण द्वितीय रहे, 44 किग्रा में शासकीय मा.वि. मोती नगर के लक्की वसुनिया प्रथम व जवाहर उ.मा.वि. के अनमोल गुर्जर द्वितीय रहे, 48 किग्रा. में सरस्वती विद्या मंदिर के मनीष सोलंकी प्रथम व यहीं के फरहान द्वितीय रहे, 52 किग्रा. में श्री गुरू तेगबहादूर स्कूल के कुशल शर्मा प्रथम व शासकीय क्र.1 के सुभाष कटारा द्वितीय रहे, 57 किग्रा. में पैरामाउण्ट पब्लिक स्कूल के बलराम मोरिया प्रथम व मसीही उ.मा.वि. के मतीन कुरैशी द्वितीय रहे, 62 किग्रा. में पैरामाउण्ट पब्लिक स्कूल के पवन मोरिया प्रथम व नाहर कान्वेंट स्कूल के मोहसिंह कुशवाह द्वितीय रहे, 68 किग्रा. में संत मीरा स्कूल के दुर्गेश कहार प्रथम व अग्रवाल विद्या मंदिर के कबीर धाकड़वाल द्वितीय रहे, 75 किग्रा. में रतलाम पब्लिक स्कूल के मोहम्मद साद सैय्यद प्रथम व सरस्वती शिशु मंदिर के तेजस्व शर्मा द्वितीय रहे, 75 किग्रा से अधिक वजन समूह में सेन्ट जोसफ कान्वेंट स्कूल के मोक्ष चतुर्वेदी प्रथम व माँ शारदा स्कूल के मोहम्मद फैजल कुरैशी द्वितीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में 45 किग्रा में जैन स्कूल की राधिका मोरिया प्रथम व इसी स्कूल की गौरी द्वितीय रही, 50 किग्रा में नाहर कान्वेंट की अर्पिता सोलंकी प्रथम व अग्रवाल विद्या मंदिर की कृतिका चौहान द्वितीय रही, 55 किग्रा में अग्रवाल स्कूल की पूनम यादव प्रथम व शासकीय नवीन कन्या की काजल रजक द्वितीय रही, 60 किग्रा में गुजराती समाज की साक्षी रावल प्रथम व जैन स्कूल की अदिति यादव द्वितीय रही, 60 किग्रा से अधिक वजन समूह में संत मीरा स्कूल की भूमिका कल्याणे प्रथम और रेल्वे स्कूल की प्रीति एन.वर्मा द्वितीय रही।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network