रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बंसत कॉलोनी के रहवासियों ने समस्या से परेशान होकर ऊंकाला रोड पर प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। गुरुवार को सड़क,नाली सहित अन्य मांगों को लेकर क्षेत्र की महिला और पुरुष में जमकर आक्रोश देखा गया। सूचना पर नगर निगम के प्रभारी सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल कर्मचारियों के साथ पहुंचे लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई। पुलिस व मीडिया को रहवासियों ने बताया कि विगत 6 वर्षों से क्षेत्र निवासियों द्वारा लगातार अनुरोध किया जा रहा है, किन्तु इस विषय में निगम द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। सालों से आवागमन में परिवहन बाधित हो रहा है। इस कारण सामान्य जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बसंत कॉलोनी में कई उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है और आश्वासन दिया जाता है फिर भी समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है। बसंत कॉलोनी के रहवासियों ने अंतिम चेतावनी देते कहा कि सात दिन में समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो दोबारा आंदोलन के लिए लामबंद होना पड़ेगा। निगम अधिकारियों के आश्वासन के बाद रहवासी माने।