रतलाम फोरलेन हादसा : बेकाबू कार ने ली 4 की जान, दर्जनभर से अधिक गंभीर, कलेक्टर, एसपी सहित ग्रामीण विधायक पहुंचे अस्पताल

0
3666

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नीमच-लेबड़ फोरलेन स्थित ग्राम जमुनिया के समीप मंगलवार शाम बेकाबू कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को चपेट में ले लिया। हादसे में 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक गंभीर हैं। फोरलेन पर बड़ा हादसा होने के बाद जिला अस्पताल में समाज सेवी संगठन के अलावा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी और ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतकों की शिनाख्ती के आधार पर परिजन को हादसे की सूचना पहुंचाने के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए कक्ष में रखवाने में जुटी हुई है।

बिलपांक पुलिस के अनुसार ग्राम जमुनिया के समीप स्थित पुलिया के पास मंगलवार को मजदूर रैलिंग लगाने का काम कर रहे थे। तभी इंदौर की तरफ से आई कार मजदूरों को चपेट में लेते हुए आगे चली गई।। घायलों के अनुसार कार की रफ्तार तेज होने उसकी चपेट में आए कई मजदूर दूर दूर जा गिरे व चीख-पुकार होने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे व मृतकों तथा घायलों को लोडिंग वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में मौके पर ही मजदूर छोटू पिता सुरेश (23), टीटू पिता सुरेश (20), विकास पिता राकेश कश्यप (19), हरिओम पिता हरप्रसाद (23) सभी निवासी उत्तरप्रदेश की मौत हो गई।

दर्दनाक हादसे में यह गंभीर घायल
दुर्घटना में मजदूर योगेश पिता महेश (17), मनवीर पिता मंगल सिंह (19), ओमपाल पिता मंगल सिंह (32), अमित पिता दलवीर सिंह (18), चंदू पिता शेरसिंह (17) एवं आशीष पिता नाहर सिंह (18) सभी निवासी ग्राम मलिकपुरा जिला अलीगढ़(उत्तरप्रदेश) तथा मजदूर दीपक पिता जगमोहन सेन (19) निवासी ग्राम मथना जिला अलीगढ़ गंभीर घायल हुए हैं। इसके अलावा कार में सवार सौरभ पिता शैलेन्द्र जैन (28) निवासी पैलेस रोड रतलाम, उसकी मां शालिनी जैन (52) एवं नानी शांता जैन (75) निवासी नई आबादी मन्दसौर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कार सवार दो अन्य घायलों को परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए हैं। मामले में बिलपांक पुलिस थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि अचानक कार का संतुलन बिगड़ने से उक्त बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here