वर्दी शर्मशार : रतलाम निवासी एसआई पर उज्जैन थाने पर दुष्कर्म का मुकदमा, फेसबुक से दोस्ती कर सर्विस रिवाल्वर से था धमकाता

रतलाम/उज्जैन, वन्देमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के उज्जैन के भैरवगढ़ थाने में पदस्थ एसआई ने वर्दी को शर्मशार किया। मूलतः रतलाम के जवाहरनगर निवासी उपनीरिक्षक (एसआई) विकास देवड़ा पर चिमनगंज थाने पर एक इंदौर की महिला की शिकायत पर दुष्कर्म सहित मारपीट और जान से मारने की धमकी को लेकर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। आरोपी एसआई विकास देवड़ा ने महिला से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करने के बाद उसे सर्विस रिवॉल्वर से धमकाकर शारीरिक संबंध बनाता था।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर के पलासिया में रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भैरवगढ़ थाने में पदस्थ एसआई विकास देवड़ा ने 8 माह पूर्व पीड़िता से फेसबुक रिक्वेस्ट भेज दोस्ती की। इसके बाद आरोपी एसआई देवड़ा ने उससे फर्जी शादी कर दुष्कर्म किया और बाद में पीड़िता को जब एसआई देवड़ा के शादीशुदा की जानकारी मिली तो आरोपी एसआई देवड़ा मारपीट करने के साथ रिवॉल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर संबंध बनाता रहा। महिला ने बताया कि कई बार उसने फाजलपुरा क्षेत्र की मल्टी के फ्लेट में भी उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद आरोपी एसआई देवड़ा के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। प्रकरण दर्ज होने की खबर लगने के बाद से आरोपी एसआई देवड़ा फरार है।
ड्यूटी बीच में छोड़कर थाने पहुंचा, पीड़िता ने सुनाई खरी-खोटी
एफआईआर से पूर्व एसआई विकास देवड़ा की ड्यूटी संघ प्रमुख की सुरक्षा के लिए इस्कॉन मंदिर में लगी हुई थी। पीड़िता के थाने पहुंच हंगामे की सूचना पर वह ड्यूटी बीच में छोड़कर थाने पहुंचा। इस दौरान पीड़िता और उसके परिजन ने आरोपी एसआई देवड़ा को खूब खरी-खोटी भी सुनाई। बात नहीं बनते देख वह थाने से चला गया। इसके बाद प्रकरण दर्ज होने की जानकारी लगते ही वह फरार हो गया।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News