रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 7 के वाहन पर्किंग का होगा विस्तार, रेलकर्मियों के लिए भी सुविधा


रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर रेल कर्मचारियों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था को शीघ्र ही ठीक किया जाएगा। उनके लिए भी पर्याप्त जगह दी जाएगी।
रेल प्रशासन की वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के साथ गुरुवार को दूसरी पीएनएम मीटिंग हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने कर्मचारी के प्रमुख मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया। डीआरएम ने मांगों पर सहमति देते हुए इन्हें शीघ्र क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया है। मीटिंग में मंडल मंत्री मनोहर बारोठ, मंडल अध्यक्ष एसएस शर्मा, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, सुनील चतुर्वेदी, हेमंत मिश्रा सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
इन मुद्दों पर हुई सहमति

  • पीडब्यूआई जावरा के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों के फुटकर बिल का भुगतान कर दिया गया। नीमच के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों के बकाया फुटकर बिलों का भुगतान सितंबर 2021 के नियमित वेतन पत्र द्वारा किया जाएगा।
  • रुनीजा स्टेशन पर जर्जर स्टाफ क्वार्टर की शीघ्र ही मरम्मत करने के आदेश दिए गए हैं। नए स्टाफ क्वार्टर का प्रस्ताव भी शीघ्र भेजा जाएगा।
    -मंडल कार्यालय के कर्मचारियों को एलटीसी सुविधा में भुगतान की कटौती पर प्रशासन ने पुनः विचार करने का आश्वासन दिया है।
    -भेरूगढ़ स्टेशन पर गैंगचाल पर 3 सितंबर तक पाइप लाइन रिपेयर कर पानी की सप्लाई सुलभ करवाई जाएगी।
    -मंडल के सभी विभागों के ऑफिस एवं ड्यूटी रूम मैं नियमित सफाई की व्यवस्था की जाएगी।
    -शंभूपुरा स्टेशन पर चित्तौड़गढ़ साइड के अंतिम छोर पर प्रकाश व्यवस्था के लिए हाई मास्ट शीघ्र लगा दिए जाएंगे।
    -लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए उचित जगह देखकर पार्किंग बना दिया जाएगा।
    -महू से खंडवा के बीच सेक्शन के कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए खंडवा के किसी निजी अस्पताल को अनुबंधित किया जाएगा।
    -सभी विभाग की इंटर डिवीजन ट्रांसफर के लिए ऑन रिक्वेस्ट कर्मचारियों की सूची शीघ्र ही जारी की जाएगी।
    -रतलाम मंडल पर मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाड़ी के शेड्यूल को शीघ्र ही लागू करने के आदेश जारी किए जाएंगे।
    -मंडल के सभी सेक्शन में जर्जर क्वार्टर की शीघ्र ही मरम्मत शुरू की जाएगी।
    -रतलाम स्थित मुख्य स्वास्थ निरीक्षक कार्यालय में शीघ्र ही क्लर्क की नियुक्ति की जाए।
    -बड़नगर एवं गौतमपुरा स्टेशन पर 08 नए रेल आवास बनाने की स्वीकृति 1 सितंबर 2021 को दे दी गई है।
    -टीएमसी विभाग के कर्मचारियों जिनकी पदोन्नति अन्य विभाग में हो चुकी है उन्हें शीघ्र रिलीव किया जाएगा।
    -रतलाम रेलवे कॉलोनी में स्वच्छ पानी की सप्लाई फिल्टर प्लांट का प्रस्ताव इएनएचएम के माध्यम से भेजा गया है। फिल्टर प्लांट लग जाने के बाद पूरी रेलवे कॉलोनी में स्वच्छ पानी की सप्लाई की जा सकेंगी।

Related articles

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...

रॉयल कॉलेज का शैक्षणिक टूर : 100 विद्यार्थियों का दल गोवा भ्रमण के लिए रवाना हुआ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के महाविद्यालयों में अध्ययनरत् 100 छात्र-छात्राओं के दल गोवा भ्रमण के लिये...

बेख़ौफ स्कूल प्रबंधन : चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर मनमानी जारी, एबीवीपी करेगी अब 28 को प्रदर्शन

प्रशासन की चेतावनी से स्कूल प्रबंधन बेअसररतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जिले के स्कूल प्रबंधन प्रशासन की चेतावनी के बाद भी...
error: Content is protected by VandeMatram News