रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज
रतलाम कृषि उपज मंडी सचिव पद पर मानसिंग मुनिया ने पदभार ग्रहण किया। नवागत सचिव का स्वागत पूर्व मंडी डायरेक्टर सुरेन्द्र सिंह भाटी के साथ मंडी तुलावटी हेमंत सुनावा, अजय सिंह चौहान, विश्वपाल सिंह राठौर, बापू सिंह सोलंकी, पंकज पुरोहित, बाबू नायक, हरिओम बैरागी, बाबूनायक, अर्जुन सिंह, बाबुलाल शर्मा आदि साथियों ने किया।