26.8 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

यह कैसी सजा : गिनती नहीं बोल पाई छात्राएं तो शिक्षक ने जड़े चांटे, वीडियो हुआ वायरल, DEO ने किया निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के एक शासकीय स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्राओं को मारने का मामला सामने आया है। शिक्षक द्वारा बड़ी बेहरमी से मारते हुए के दो वीडियो सामने आए है। छात्राओं की यह गलती थी कि वह गिनती व अक्षर नहीं पढ़ पा रही थी।

वीडियो देखने के लिए ऊपर Watch on Youtube पर क्लिक करे।


मामला जिले के पिपलौदा विकासखंड के मामटखेड़ा के शासकीय कन्या प्राथमिक स्कूल का है। कक्षा में शिक्षक द्वारा कक्षा 3री की छात्राओं को गिनती बोलने के लिए बोर्ड के पास बुलाया, जब वे 35 के आगे नहीं बोल पाई तो उन्हें लगातार थप्पड़ मारे। छात्राओं को मारने के दौरान अन्य छात्राएं भी डर गई। शिक्षक जिन दो छात्राओं को मार रहा है उनकी उम्र 8 से 9 साल की है। कक्षा में करीब 14-15 छात्राएं दिखाई दे रही हैं। छात्राओं को मारने का वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने शिक्षक जिनेन्द्र मोगरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच भी की जा रही है। डीईओ का कहना था कि पढ़ाई के लिए इस तरह मारना गलत है। पढ़ाने के कई सरल तरीके है। शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकार की है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network