जरूरतमंदों की मदद के लिए निकले तो स्टेशन पर मिली युवती को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
श्री रूद्र महाकाल सेवा समिति द्वारा सेवा कार्य करुणा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निराश्रित एवं जरूरतमंदों को शीत ऋतु को देखते हुए गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही श्वानों के लिए भी यही कार्य किया जा रहा है। सेवा कार्य के दौरान मंगलवार रात करीब 10.15 बजे समिति सदस्य संदीप कसेरा, शिवांगी ठाकुर, विशाल सक्सेना, जय ठाकुर एवं राहुल रौतेला को रेल्वे स्टेशन पर एक युवती मिली जिसकी उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष की थी। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपावली एवं जन्म स्थान आंध्र प्रदेश बताया। समिति सदस्यों द्वारा 1098 चाइल्ड लाइन पर इस बारे में जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन जिला रतलाम एवं चाइल्ड लाइन रेलवे की सहायता से समिति द्वारा बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचाया गया।

सदस्य शिवांगी ठाकुर युवती से जानकारी लेते हुए।

सदस्य संदीप कसेरा ने बताया कि समिति द्वारा चलाए जा रहा करुणा अभियान जिसके तहत यह युवती हमें सहमी अवस्था में मिली। जब उससे चर्चा हुई तब ज्ञात हुआ कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उक्त स्थिति की जानकारी चाइल्ड लाइन जिला रतलाम में चाइल्ड लाइन रेलवे को दी एवं उनकी सहायता से जीआरपी थाना प्रभारी को आवेदन देकर बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर तक ले जाया गया।
पहले किया मना
सदस्य संदीप के अनुसार वन स्टॉप सेंटर में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। युवती को वहां पर रखने से मना कर दिया। समस्याओं के चलते टीम द्वारा डीपीओ रजनीश सिन्हा को जानकारी दी। उनकी सहायता से युवती को वन स्टॉप सेंटर में दाखिला मिला। चाइल्ड लाइन जिला रतलाम दिव्या उपाध्याय, चाइल्ड लाइन रेलवे के राहुल चौहान का योगदान रहा।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News