अपनों की याद :  जहां दफनाई थी महिला व बच्चों की लाश वहां 24 घंटे बैठकर रोता है “कालू”

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में सात दिन पूर्व उजागर हुए महिला और उसके दो मासूमों की नृशंस हत्याकांड के बाद अब एक मार्मिक पहलू भी सामने आया है। दरअसल पूरा मामला देशी नस्ल के कुत्ते “कालू” से जुड़ा हुआ है। यह मृत निशा बोरासी और उसके मासूम अमन और ख़ुशी का पालतू कुत्ता है। क्षेत्रवासियों के अनुसार कालू मृत बच्चों और उनकी माँ से इतना प्यार करता था कि जब स्कूल बस आती थी तो उन्हें भोंककर घर से बाहर बुलाता था और बच्चों के बस में बैठने के बाद वह कॉलोनी के मोड़ तक पीछे-पीछे दौड़ता था। दोनों बच्चे उसे हाथ हिलाकर बाय-बाय भी करते थे। तीनों की हत्या के बाद आरोपी पति सोनू पालतू कुत्ते “कालू” को दूर छोड़ आया था, लेकिन वह वापस घर आ गया। अब कालू जहां लाश गाड़ी थी वहां पोर्च में बैठकर 24 घंटे बच्चों व महिला को याद कर रहा है। कालू निशा व बच्चों के ना होने से काफी उदास और गुस्सेल हो चुका है।

इसी मकान के पोर्च में गड्ढे के समीप बैठा “कालू” कर रहा मासुम और निशा को याद।

सड़क से कालू को उठाने के दौरान निशा ने कही थी बहुत बड़ी बात
क्षेत्रवासियों के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व “कालू” का जन्म निशा बोरासी के घर के सामने प्लॉट में हुआ था। जन्म के एक माह के भीतर ही माँ और अन्य जन्में बच्चों की मौत के बाद कालू अकेला रह गया था। धार्मिक और व्यवहार कुशल निशा और उनके दोनों बच्चों को उस पर दया आने पर “कालू” को पाल लिया था। क्षेत्र की महिलाओं ने जब निशा से पूछा था कि आपके यहां पहले से 7 महंगे कुत्ते हैं तो सड़क के कुत्ते के बच्चे की क्या जरुरत ?  इस पर मृत निशा ने सुन्दर सा जवाब दिया था कि इसकी सेवा भी मेरे हिस्से में कहीं न कहीं लिखी होगी। मृत निशा का उक्त संवाद वंदेमातरम् न्यूज के सामने दोहराने के दौरान सभी की आंखें नम हो गई।

यह था मामला :
कनेरी रोड स्थित विंध्यवासनी कॉलोनी निवासी रेलकर्मी सोनू तलवाड़िया ने नवंबर-2022 में लिव इन में रहने वाली निशा बोरासी, 7 वर्षीय अमन और 4 वर्षीय खुशी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी। जघन्य हत्याओं के बाद आरोपी पति सोनू ने सैलाना यार्ड निवासी बंटी उर्फ जितेंद्र कैथवास के सहयोग से तीनों के खून से लथपथ शवों को मकान के आगे पोर्च में गड्ढे में गाड़ दिए थे। इसके बाद आरोपी सोनू ने घर में पालतू 7 विदेशी नस्ल के कुत्तों को अपने परिचितों को अलग-अलग दे आया था। इसके बाद आरोपी सोनू मृत निशा और बच्चों के सबसे प्यारे कुत्ते “कालू” को दूर जंगल में छोड़ आया था। जंगल से वापस आया कालू भूखा-प्यासा पोर्च में गड्ढे के पास बैठ व्याकुल होकर यादों में रो रहा है। रहवासी भी उक्त दृश्य को देख नम हैं और कालू को दूर से पानी के साथ दूध का भरा कटोरा खिसका कर उसे सांत्वना देने में जुटे हैं।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com

Related articles

ठगबाज पटवारी : बागड़ी पर कसने लगा क़ानूनी शिकंजा, 48 घंटे में दूसरी FIR

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगबाज हेमंत बागड़ी पर क़ानूनी शिकंजा बढ़ता जा रहा...

आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ : सदैव मानवता की सेवा में कार्य करना चाहिए – राज्यपाल गहलोत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर...

जिस्म के धंधे से आईफोन : परवलिया डेरे में देहव्यापार करती नाबालिग बरामद, देशभर में जिस्मफरोशी से बदनाम है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।मध्यप्रदेश का रतलाम यूं तो सेंव, साड़ी व सोने के लिए पहचाना जाता है। वर्तमान में...

कॅरियर मेला : युवाओं के लिए नए अवसर, इन्हें पहचाने ओर उपयोग करें – विधायक काश्यप

मेलें में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन...
error: Content is protected by VandeMatram News