– पूर्व निगम अध्यक्ष के वीडियो में आधी हकीकत आधा फसाना, देर रात पहुंचने वाली पुलिस जाम के समय रहती नदारद
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता दिनेश पोरवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियों में आधी हकीकत और आधा फसाना है। गायत्री मल्टीप्लेक्स में आने वाले लोग सडक़ पर वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे मोहल्ले के रहवासियों के अलावा राहगीर परेशान है। दो दिन पूर्व देर रात घर के बाहर कार खड़ी करने को लेकर जब भाजपा नेता पोरवाल ने मल्टीप्लेक्स के चौकीदार से आपत्ति ली तो मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता पोरवाल से बद्तमीजी की, तब आक्रोशित पोरवाल ने कहा कि जा बुला ले तेरे एसपी को। पुलिसकर्मियों ने वीडियो में आधा फसाना वायरल किया। इस मामले में भाजपा नेता पोरवाल जल्द वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे।

वायरल वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है। दरअसल पूर्व निगम अध्यक्ष पोरवाल का घर गायत्री मल्टीप्लेक्स के समीप है। मल्टीप्लेक्स में आने वाले लोग उनके घर के बाहर सहित क्षेत्र में दुकानों के बाहर वाहन खड़े कर देते है। इसी बात को लेकर जब भाजपा नेता व नगर निगम पूर्व अध्यक्ष पोरवाल मल्टीप्लेक्स के चौकीदार से आपत्ति ले रहे थे। बताया जाता है कि मल्टीप्लेक्स से सीधे थाने पर फोन पहुंचा और तुरंत पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मुस्तैद हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पूरे घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया है, लेकिन भाजपा नेता पोरवाल को गुस्सा किस बात पर आया, यह पूरी घटना पुलिसकर्मियों ने छिपाकर वीडियो कट कर वायरल किया। भाजपा नेता और पूर्व नगर निगम अध्यक्ष पोरवाल अभ्रदता करने और उन्हें बदनाम करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। इस दौरान वह संबंधित अधिकारियों को यह भी बताएंगे कि उन्हें आखिर में गुस्से में आकर यह बोलने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ा कि जा बुला तेरे एसपी को…।
वीडियो में पुलिस की अभ्रदता गायब
वायरल वीडियो में भाजपा नेता पोरवाल को पत्थर फेंकते हुए दिखाने से पहले पुलिस द्वारा अभ्रदता को दरकिनार किया गया है। एक पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा है तो उसे भाजपा नेता पोरवाल कहते सुनाई दे रहे जा बुला तेरे एसपी को, रुका क्यू तू यहां। भाजपा नेता पोरवाल ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि गायत्री मल्टीप्लेक्स में आने वाले सडक़ों पर वाहन खड़े कर देते हैं। रहवासी और दुकानदार सडक़ पर नहीं आ पाता और खुद के वाहन खड़े करने की मुसीबत हमेशा बनी रहती है। इससे मुख्यमार्ग पर जाम की स्थिति बनती है। शनिवार रात को भी वह पूर्व की तरह चौकीदार को कार हटाने का कहने गए थे। कहासुनी के दौरान मल्टीप्लेक्स वाले ने अपने परिचित पुलिसकर्मियों को बुलाया और वीडियो बनवाया है। वीडियो में जब पुलिसकर्मी अभ्रदता कर साहब को बुलाने की धौंस दे रहा था तब उन्होंने आवेश में कहा कि जा तेरे एसपी को बुला ले और तूम यहां क्यों खड़े हो। पुलिसकर्मियों से झड़प भाजपा नेता पोरवाल की इस बात से शुरू हुई थी कि दिन में बीच सडक़ों पर वाहन खड़े रहने से जाम लगता है तब पुलिस क्यों नहीं आती है। इस दौरान पुलिसकर्मी ने कहा था कि हम तेरे नौकर हैं क्या।