बेख़ौफ वारदात : देर रात चाकूबाजी की घटना में एक की मौत, स्थिति तनावपूर्ण देख भारी पुलिस बल तैनात, चार आरोपी गिरफ्तार

जयदीप गुर्जर, रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार रात शहर के दीनदयाल नगर क्षेत्र में हुआ। चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर घायल हो गया। घटना रात करीब 10.30 बजे की है। घटना के बाद मृतक के परिजन व अन्य लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। परिजनों के आक्रोश के बीच अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि थाना दीनदयाल नगर में चाकूबाजी की घटना में दो युवक घायल हुए। घटना में सोहेल पिता मनतू शाह (20) व अजहर पिता हुसैन शाह (20) को चाकू लगे। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया।गंभीर घायल सोहेल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई व अजहर को इंदौर रैफर कर दिया गया। पूछताछ में घटना का शुरुआत कारण जन्मदिन मनाने का सामने आया है। कुछ युवक जन्मदिन मनाने इकट्ठा हुए थे। किसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच कुछ कहासुनी हुई और मामला हाथापाई पर पहुंच गया। इसी बीच एक पक्ष ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे दिया।

वारदात के बाद इसलिए बढ़ी मुसीबत
आरोपी व घायल दोनों अलग – अलग वर्ग से है। इसके लिए विशेष सावधानी बरतते हुए फोर्स लगाया है। फिलहाल मामले का मुख्य कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा। घटना में 3 मुख्य आरोपी है तथा एक अन्य ने घटना में प्रयोग चाकू को अपने पास रखा था। चारो ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रात 2 बजे एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया दौरा
वारदात के बाद जिला और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया था। सूचना पर अस्पताल सीएसपी हेमंत चौहान, थाना दीनदयाल नगर प्रभारी दीपक मंडलोई, थाना स्टेशन रोड़ प्रभारी किशोर पाटनवाला, थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी राजेंद्र वर्मा, थाना माणकचौक प्रभारी अनुराग यादव, सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद एसपी अभिषेक तिवारी व एएसपी सुनील पाटीदार भी कंट्रोल रुम पहुंचे। जहां आवश्यक दिशा निर्देशों के बाद देर रात 2 बजे एसपी ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा भी किया।

Jaydeep Gurjar
Jaydeep Gurjarhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष 2018 से पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय। कार्य क्षेत्र शुरुआत से ही डिजिटल माध्यम रहा। 2018 में इंडियामिक्स वेब पोर्टल से शुरुआत की। 2020-21 दैनिक चैतन्यलोक समाचार पत्र में इंटर्न के रूप में लिखना शुरू किया। कुछ वक्त तक न्यूज़18 नेटवर्क की डिजिटल कमान भी संभाली। वर्तमान में वंदेमातरम् न्यूज के साथ पत्रकारिता का सफर निरंतर जारी है। Contact :+91-8770021160

Related articles

ठगबाज पटवारी : बागड़ी पर कसने लगा क़ानूनी शिकंजा, 48 घंटे में दूसरी FIR

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगबाज हेमंत बागड़ी पर क़ानूनी शिकंजा बढ़ता जा रहा...

आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ : सदैव मानवता की सेवा में कार्य करना चाहिए – राज्यपाल गहलोत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर...

जिस्म के धंधे से आईफोन : परवलिया डेरे में देहव्यापार करती नाबालिग बरामद, देशभर में जिस्मफरोशी से बदनाम है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।मध्यप्रदेश का रतलाम यूं तो सेंव, साड़ी व सोने के लिए पहचाना जाता है। वर्तमान में...

कॅरियर मेला : युवाओं के लिए नए अवसर, इन्हें पहचाने ओर उपयोग करें – विधायक काश्यप

मेलें में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन...
error: Content is protected by VandeMatram News