रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भाजपा द्वारा आयोजित रतलाम ग्रामीण विधानसभा प्रशिक्षण वर्ग में कांग्रेस समर्थित 2 सरपंच एवं 1 उपसरपंच ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के प्रयासों से सरपंचों की सदस्यता को लेकर राजनीती खेमे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। भाजपा में शामिल जनप्रतिनिधियों को दुपट्टा ओढ़ाकर विधायक मकवाना और पदाधिकारियों ने सदस्यता दिलाई।
प्रशिक्षण वर्ग के दौरान रतलाम भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने ग्राम पंचायत गुणावद सरपंच छाया सुरेश जाट, ग्राम पंचायत पलसोड़ा सरपंच रेखा लक्ष्मण मईड़ा व ग्राम पंचायत उसरगार के उपसरपंच महेंद्र पाटीदार को दुपट्टा पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की विधिवत रूप से सदस्यता दिलाई। प्रशिक्षण वर्ग में सभी ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय के अलावा प्रथम सत्र वक्ता मनासा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, द्वितीय सत्र वक्ता दिनेश सोलंकी, तृतीय सत्र वक्ता मंदसौर विधायक यशपाल सिसोदिया, चतुर्थ सत्र वक्ता राकेश जैन, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी, शबरी मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, नामली मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, बांगरोद मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जाट, धराड़ मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल राठौड़ आदि मौजूद थे।