World Blood Donor Day : रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जुड़े और जीवन बचाए, रक्तदाता सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।

रतलाम जिले में 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस एवं 14 जून से 13 जुलाई विश्व रक्तदाता माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। 14 जून को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

न्यायाधीश एवं  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण कुमार श्रीवास्तव अश्विनी शर्मा को सम्मानित करते हूए

शिविर में  न्यायाधीश एवं  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण कुमार श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, राज्य रेडक्रास समिति सदस्य महेंद्र गादिया, नोडल अधिकारी डॉ. सी.पी. राठौड़, एमआर एसोसिएशन के अश्विनी शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी, एमआर यूनियन के प्रशान्त पाठक, जैनेंद्र दशोत्तर, राजपूत समाज के धर्मेंद्र सिंह, महेश सोलंकी, इप्का के वरिष्ठ प्रबंधक विक्रम कोठारी, हिमालय इंटरनेशनल के भूपेंद्र सिंह, शरद शुक्ला, गौतम खराड़ी आदि की उपस्थिति में रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह पुष्पहार एवं प्रमाण पत्र आदि से सम्मानित किया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रक्तदान करना मानव सेवा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। रक्तदान करके हम लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं। सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि जिले में 14 जून से 13 जुलाई तक रक्तदान के संबंध में शिविरों का आयोजन किया जाएगा एवं रक्तदान के प्रति जनजागरूकता की गतिविधियां स्वास्थ्य संस्थाओं में की जाएगी। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित सभी लोगों से रक्तदान के संबंध में संकल्प कराया गया। कार्यक्रम का संचालन लैब टेक्नीशियन दुष्यंत राजपुरोहित ने किया। मीनाक्षी शर्मा एवं शीला चौहान द्वारा काउंसलिंग की गई। कार्यक्रम के दौरान डीपीएम डॉ. अजहर अली, एसएनसीयू के ऑपरेटर चेतन पांडे एवं डॉ. अमित चावड़ा, मुकेश, महेश माली, दिनेश वर्मा, रवि गंगरानी आदि ने रक्तदान किया।

Related articles

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...

मिशन लाइफ अभियान : मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों और नेहरू युवा केंद्र ने दिलवाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।शहर के मांगल्य (जेवीएल) मंदिर में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टीम (CMYIP) ने नेहरू युवा केंद्र के...

बाबा महाकाल की भजन संध्या : ये भगवा रंग…गीत गाने वाली गायिका शहनाज अख्तर आ रही है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।ये भगवा रंग...,मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है...,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया जैसे...

राॅयल हाॅस्पिटल का महाअभियान : ग्राम हरथली में 141 लोगों का जांचा स्वास्थ्य

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर द्वारा ग्राम हरथली जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया...
error: Content is protected by VandeMatram News