रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अहिंसा ग्राम के समीप पुराने बायपास स्थित शासकीय शारदा विद्यालय के 11 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई। 5वीं कक्षा में अध्ययनरत अजीत पिता जितेंद्र दुरगामी (11) निवासी रामेश्वर मंदिर के समीप (जावरा फाटक) स्कूल से छुट्टी के बाद दोस्तों के साथ डी-मार्ट के पीछे गड्ढेनुमा करीब 7 फीट गहरे पोखर में नहाने गया था। अजीत के डूबने के दौरान साथियों ने शोर मचाया, जिससे मददगारों ने कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
शनिवार शाम करीब 4 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद अजीत पिता जितेंद्र दुरगामी करीब तीन अन्य दोस्तों के साथ बैग लेकर नहाने गया था। सभी दोस्त पोखर से नहाकर बाहर आ गए। काफी देर तक जब अजीत गड्ढे से बाहर नहीं निकला तो उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ और शोर मचाना शुरू कर दिया। रास्ते से गुजर रहे जावरा फाटक निवासी बबलू और उसके अन्य साथियों ने अजीत को निकालने की काफी कोशिश की। पास बंधे घोड़े की रस्सी खोलकर युवक पानी में उतरे और तलाश की। गड्ढे में तलाशने के बाद अजीत सिर के बल धंसा मिला। अजीत को बाहर निकालने के बाद मददगार सीधे उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बदहवास हालत में दादा लक्ष्मण दुरगामी जिला अस्पताल पहुंचे। इधर स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीआई पाटनवाला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मर्ग कायम किया गया है।