कोरियर कंपनी के दो युवक मुंबई से लेकर आए, रतलाम, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं खाचरौद के व्यापारियों का है सोना
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम में दो युवकों के पास से 13 किलो से अधिक का सोना (gold) पुलिस ने पकड़ा है। सोने की कीमत 9 करोड़ रुपए से अधिक है। यह सोना मुंबई से रतलाम लाया गया था। पुलिस द्वारा जप्त सोने के बारे में जांच के लिए जीएसटी के अधिकारी भी जांच बम जुटे है। रतलाम के सराफा व्यापारी भी पुलिस थाने पर मौजूद है।

प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल ने बताया की मुखबिर से सूचना पर शनिवार सुबह दो युवकों को थाना स्टेशन रोड क्षेत्र से पकड़ा है। इनके पास 100 अलग – अलग पार्सल थे जिनमे सोने के आभूषण रखे हुए थे। पकड़ाए गए युवकों द्वारा यह सोना मुंबई से रतलाम लाना बताया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक सुभाष वर्मा पिता शैतानराम निवासी रामपुरा, तहसील श्रीमाधोपुर सीकर (राजस्थान) तथा दूसरा युवक प्रवीण पिता राम निवास सैनी, निवासी महेंद्रगढ़ (हरियाणा) है। यह दोनों कोरियर कंपनी के युवक बताए जा रहे है। जो कि मुंबई से रतलाम कोरियर बॉय के रूप में सोना लाने का काम करते है। पुलिस भी इनसे अभी पूछताछ कर रही है।
रतलाम के सराफा व्यापारी पहुंचे थाने
सोना पकड़ने की सूचना पर रतलाम के सराफा व्यापारी भी पुलिस थाना पहुंच गए। बताया जाता है कि सोना के आभूषण रतलाम के अलावा उज्जैन जिले के खाचरौद, राजस्थान के प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा के सराफा व्यापारियों के है जो कि आर्डर से मंगाए गए। जिनका सोना है वह भी सराफा व्यापारी भी रतलाम सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट के साथ दिन से ही थाने पर है। जिन व्यापारियों का सोना (gold) उन्होंने अधिकारियों को अपने बिल भी बताए है। मामले में आयकर व जीएसटी के अधिकारी जांच में जुटे है। सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया कि व्यापारियों पास सारे बिल है। जो दस्तावेज मांगेंगे उपलब्ध कराएंगे। व्यापारियों का कहना था की जिनके पास मंगाए गए सोने के आभूषण का बिल है उन्हें देना चाहिए।
