25 C
Ratlām
Thursday, September 28, 2023

रतलाम में पेड़ पर 20 फीट लंबा सांप, रास्ते पर लगा जाम

- Advertisement -

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे अजीब घटना ने राहगीरों की सांस रोक दी।
हुआ कुछ यूँ की हाथीखाना मार्ग स्थित महापौर निवास परिसर में एक विशाल पेड़ पर विचरण कर रहे करीब 20 फीट लंबे सांप पर राहगीरों की नजर पड़ गई। सड़क के दोनों तरफ से आवागमन बंद होने के बाद सबकी निगाहें कुछ देर के लिए पेड़ पर टिक गई। सांप एक डगाल से दूसरी डगाल पर घूमता रहा और लोगों की सांस रुकी सी रही।

- Advertisement -
पेड़ पर सांप।

काले रंग का सांप देखने के लिए नगर-निगम के जन्म-मृत्यू विभाग, रतलाम विकास प्राधिकरण, विकास विभाग, प्रकाश विभाग सहित शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी अपने-अपने कार्यालय से बाहर निकल आए। आधे घण्टे बाद सांप पेड़ से समीप से गुजर रहे नाले में चला गया। इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर राजेश बैरागी जी ने वंदेमातरम् कार्यालय को उपलब्ध कराई। देखे लाइव वीडियो और मार्ग पर राहगीरों की भीड़ के दृश्य वंदेमातरम् न्यूज के साथ।

- Advertisement -
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected by VandeMatram News