रतलाम,वंदे मातरम् न्यूज।
थावरिया बाजार में 4 मंजिला मकान भरभराकर गिरने की घटना रविवार शाम 6 बजे हुई। हालाँकि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। रविवार होने के कारण मुख्यमार्ग पर भी रोजमर्रा की तरह आवाजाही कम होने से अप्रिय घटना नहीं हुई।
थावरिया बाजार स्थित सन्त मीरा स्कूल के समीप हादसा होने से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सबसे व्यस्त रहने वाले इस मार्ग पर कोई नहीं था। यहीं पास में स्कूल भी है मगर रविवार होने से आज स्कूल भी बन्द था। रहवासियों के अनुसार इस मकान के मालिक को कई मर्तबा मकान की जर्जर स्थिति के बारे में भी कहा गया, मगर कोई ध्यान नहीं दिया। चार मंजिला इस मकान में किराये से रह रही छात्राओं ने 2 दिन पूर्व ही मकान खाली किया। उक्त हादसे के बाद थाना स्टेशन रोड़ से पुलिस जवान भी मौके पर पहुँच चुके थे। मगर देर तक चालू लाइन को बंद करने के लिए विद्युत कर्मचारी नहीं पहुँच पाए। मकान के गिर जाने से सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त होने के साथ ही विद्युत लाइन को नुकसान पहुंचा है।