रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
दो बत्ती स्थित होटल गौरव के दूसरे माले पर AC (एयर कन्डीशनर) का टेक्नीशियन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया है, जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है।
बुधवार शाम करीब 4.25 पर होटल गौरव और अंकेलसरिया के शोरूम के ऊपर वाले माले पर इस्लाम पिता यूनुस (40) निवासी न्यूकाजीपुरा एयरकन्डीशनर लगाने का काम कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर जा गिरा। यह दृश्य देखकर राहगीरों की चीख निकल गई। उसके अन्य साथियों और होटल सहित शोरूम के कर्मचारींयों को इसकी सूचना बाद में पता चली। साथियों की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। स्टेशन रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है।