रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले की ग्राम पंचायतों में सचिवों की मनमर्जी का आलम है। समय पर ग्रामीणों के काम नहीं हो रहे है। जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुन रहे है। लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे। जिला पंचायत सीईओ ने रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत नौगावांकला सचिव नरेंद्र पंड्या को निलंबित कर दिया है।
ग्राम पंचायत उप सरपंच, पंचगण एवं ग्रामवासियों द्वारा सचिव नरेंद्र पंड्या के विरूद्ध कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता की शिकायत की थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम ने जांच कराई। जांच में पाया कि सचिव द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाकर कार्य समय पर पूर्ण नहीं किए जा रहें हैं। कई निर्माण कार्य अपूर्ण है तथा ऑन लाईन प्रविष्ठियां भी अपूर्ण है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर सचिव पंड्या को कारण बताओ सूचना 16 दिसम्बर को जारी किया। जिसका जवाब असंतोषप्रद होकर समाधानकारक नहीं पाया गया। जिला पंचायत सीईओ ने सचिव द्वारा पदीय दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन नहीं करने एवं शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।