– बच्चे दे रहे हैं प्यार, युवा दे रहे हैं प्रोत्साहन और बुजुर्ग दे रहे हैं आशीर्वाद
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर में कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा का जनसंपर्क का दौर निरन्तर जारी है। वार्ड क्रमांक 37,38 व 27 में जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी सकलेचा पहुंचे। यहां सकलेचा को लोगों ने खराब सड़क और मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं बताई। सकलेचा ने आश्वत कर कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है, आप हमें जिताओ हम आपको सभी मूलभूत सुविधाए देंगे। सकलेचा को बच्चे दे रहे हैं प्यार, युवा दे रहे प्रोत्साहन और बुजुर्ग आशीर्वाद दे रहे हैं।


कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा का जनसंपर्क सुबह 10 बजे वार्ड नंबर 27 व 37 में रहा। जो ऑफिसर्स कॉलोनी से प्रारंभ होकर अरिहंत परिसर, समता परिसर, उकाला रोड, सुदामा परिसर, जय भारत नगर, पटेल बावड़ी ,काजीपुरा भोई मोहल्ला, हरिजन बस्ती, कसाई मंडी, शेरानीपुरा, मरकज मस्जिद, इमाम भाई के घर पर समापन हुआ। शाम को 5 बजे वार्ड क्रमांक 38 में वाहिद शैरानी के घर से भंडारी गली, थावरिया बाजार, मोचीपुरा, चींगीपुरा, शनि गली, हरिजन बस्ती, काजीपुरा तथा हाकिमवाड़ा में समापन हुआ। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने जगह जगह सकलेचा का स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।
पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता थे मौजूद
जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास, मांगीलाल जैन, विजय कंडारे, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कछवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, इक्का बेलूत, नजमा बेलूत, अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ, मुकेश कोठारी, शांतू गवली, डॉ. मुस्तफा महूवाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा आदि मौजूद थे।