26.8 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

Alert Passengers : चित्‍तौड़गढ़ – नीमच रेल खंड में दोहरीकरण कार्य, रतलाम मंडल की 12 ट्रेनें इस दिन नहीं चलेगी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ – नीमच खंड में चल रहे दोहरीकरण कार्य के तहत जावद रोड- बिसलवास कलां स्‍टेशन के मध्‍य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए एक जोड़ी 12 ट्रेन को निरस्‍त किया गया है।

निरस्‍त गाडियॉं:- 

  • गाड़ी संख्‍या 19329 इंदौर उदयपुर एक्‍सप्रेस, इंदौर से 12 एवं 13 मार्च, 2022 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्‍या 19330 इंदौर कोटा एक्‍सप्रेस, 13 एवं 14 मार्च, 2022  को उदयपुर से चलने वाली निरस्‍त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्‍या 05833 कोटा मंदसौर स्‍पेशल 11 से 13 मार्च 2022 तक निरस्‍त रहेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 05835 मंदसौर उदयपुर स्‍पेशल 12 से 14 मार्च, 2022 तक निरस्‍त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्‍या 05836 उदयपुर मंदसौर स्‍पेशल 12 से 14 मार्च, 2022 तक निरस्‍त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्‍या 05834 मंदसौर कोटा स्‍पेशल 12 से 14 मार्च, 2022 तक निरस्‍त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्‍या 14801 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस, जोधपुर से 12 से 14 मार्च, 2022 तक चलने वाली निरस्‍त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्‍या 14802 इंदौर जोधपुर एक्‍सप्रेस, इंदौर से 12 से 14 मार्च, 2022 तक चलने वाली निरस्‍त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्‍या 19333 इंदौर बीकानेर एक्‍सप्रेस, इंदौर से 12 मार्च, 2022 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्‍या 19334 बीकानेर इंदौर एक्‍सप्रेस, बीकानेर से 13 मार्च, 2022 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्‍या 22901 बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर एक्‍सप्रेस,बान्‍द्रा टर्मिनस से 12 मार्च, 2022 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी। 
  • गाड़ी संख्‍या 22902 उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, उदयपुर से 13 मार्च, 2022 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।  
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network