रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आलोट के वीआईपी नगर में बीती रात एसडीएम रीडर राकेश सिंह, पटवारी हेमंत बागड़ी सहित एक अन्य आरोपी ने जमकर हंगामा मचाने के साथ रहवासियों से विवाद किया। पुलिस ने एसडीएम रीडर, पटवारी सहित अन्य राकेश मेवाड़ा के खिलाफ एट्रोसिटी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। इधर आरोपियों की ओर से भी दूसरे पक्ष में शामिल 3 आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
आलोट टीआई बीएल भाभोर के अनुसार बुधवार रात करीब 11.30 बजे वीआईपी नगर में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। मौके पर पुलिस ने विवाद शांत कराया और सभी को थाने लेकर पहुंची। यहां पर फरियादी विनोद पिता दयाराम सूर्यवंशी ने एसडीएम कार्यालय के रीडर सिंह, पटवारी बागड़ी और मेवाड़ा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। दूसरे पक्ष की ओर से राकेश पिता बदगदीराम मेवाड़ा की शिकायत पर पुलिस ने संजय उर्फ संजू जोशी, सोनू निगम व एक अन्य आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाने में रीडर और पटवारी ने दिखाई रंगदारी
वीआईपी नगर में विवाद के बाद एसडीएम रीडर राकेश सिंह और पटवारी हेमंत बागड़ी ने थाना परिसर में जमकर रंगदारी दिखाई। सूत्रों के अनुसार रीडर और पटवारी द्वारा थाने में सभी को देख लेने की खुलेआम धमकी के बाद पुलिस ने अनंत: रात करीब 1.30 बजे एफआईआर दर्ज की। इसके पूर्व पुलिस दोनों पक्षों के बीच राजीनामा होने का इंतजार कर रही थी।