रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आयुष मंत्रालय भारत शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पं. डाॅ. शिविशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय ग्राम बंजली सेजावता बाय पास रोड द्वारा निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थय शिविर लगाया जा रहा है। शिविर ट्रस्टी शिवांग शर्मा के मार्गदर्शन में दत्तक 12 ग्रामों में लगाया जाएगा। प्रथम शिविर का शुभारम्भ 1 सितम्बर को बंजली ग्राम में हुआ।
यह शिविर श्रृंखला 14 सितम्बर तक 12 ग्रामों में आयोजित होगी। शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत 02 सितम्बर को पलसोड़ा, 03 सितम्बर को डेलनपुर, 04 सितम्बर को इसरथुनी, 06 सितम्बर को जामथुन, 07 सितम्बर को धामनोद, 08 सितम्बर को बांगरोद, 09 सितम्बर को पंचेड़, 10 सितम्बर को डोसीगांव, 11 सितम्बर को सेजावता, 13 सितम्बर को भदवासा एवं 14 सितम्बर को अमलेटा में शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। डाॅ. संतोष टाले, डाॅ. पुष्पेन्द्र पाण्डे्य, डाॅ. प्रीति शर्मा, डाॅ. अरुणेश द्विवेदी, डाॅ. अर्चना तिवारी, डाॅ. वेदप्रकाश गुप्ता, डाॅ. गौतम नागराज, डाॅ. अखिलेश जोशी, डाॅ. हेमंत कुमार, डाॅ. मुरलीराम रनवा, डाॅ. गौरव पुरोहित, डाॅ. आराधना पुरोहित, डाॅ. प्रियंका दूबे, डाॅ. मंगी पूरे, डाॅ. रीमा पाटीदार आदि अपनी सेवाऐं देगें। शिविर में आयुष डाॅक्टर्स स्वास्थ्य संबन्धी निःशुल्क परामर्श देकर अपनी सेवाएं देगें,साथ ही आवश्यक होने पर जांच भी की जाएगी।
