आजादी का अमृत महोत्सव : 12 गांव में लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
आयुष मंत्रालय भारत शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पं. डाॅ. शिविशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय ग्राम बंजली सेजावता बाय पास रोड द्वारा निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थय शिविर लगाया जा रहा है। शिविर ट्रस्टी शिवांग शर्मा के मार्गदर्शन में दत्तक 12 ग्रामों में लगाया जाएगा। प्रथम शिविर का शुभारम्भ 1 सितम्बर को बंजली ग्राम में हुआ।
यह शिविर श्रृंखला 14 सितम्बर तक 12 ग्रामों में आयोजित होगी। शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत 02 सितम्बर को पलसोड़ा, 03 सितम्बर को डेलनपुर, 04 सितम्बर को इसरथुनी, 06 सितम्बर को जामथुन, 07 सितम्बर को धामनोद, 08 सितम्बर को बांगरोद, 09 सितम्बर को पंचेड़, 10 सितम्बर को डोसीगांव, 11 सितम्बर को सेजावता, 13 सितम्बर को भदवासा एवं 14 सितम्बर को अमलेटा में शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है। डाॅ. संतोष टाले, डाॅ. पुष्पेन्द्र पाण्डे्य, डाॅ. प्रीति शर्मा, डाॅ. अरुणेश द्विवेदी, डाॅ. अर्चना तिवारी, डाॅ. वेदप्रकाश गुप्ता, डाॅ. गौतम नागराज, डाॅ. अखिलेश जोशी, डाॅ. हेमंत कुमार, डाॅ. मुरलीराम रनवा, डाॅ. गौरव पुरोहित, डाॅ. आराधना पुरोहित, डाॅ. प्रियंका दूबे, डाॅ. मंगी पूरे, डाॅ. रीमा पाटीदार आदि अपनी सेवाऐं देगें। शिविर में आयुष डाॅक्टर्स स्वास्थ्य संबन्धी निःशुल्क परामर्श देकर अपनी सेवाएं देगें,साथ ही आवश्यक होने पर जांच भी की जाएगी।

Related articles

जनता दरबार : ग्राम बिरमावल में विधायक और कलेक्टर ने सुनी समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल में जनता दरबार लगाकर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने समस्या सुनी।...

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...
error: Content is protected by VandeMatram News