रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले की पिपलौदा जनपद की ग्राम पंचायत सुखेड़ा के सचिव जगदीश पांचाल को उज्जैन लोकायुक्त टीम ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते सोमवार दोपहर को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार आवेदक शंकरलाल मालवीय से फलों उद्यान योजना योजना की फाइल को ठहराव प्रस्ताव करके योजना का लाभ दिलाने के एवज में 5 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। 3000 रुपए पूर्व में ले लिए। शेष राशि 2 हजार रुपए 26 जुलाई को देना तय हुए। दोपहर में सचिव ने आवेदक को अपने पिपलौदा स्थित निजी कार्यालय पर बुलाया। राशि देते ही वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। दल में लोकायुक्त निरीक्षक रविंद्र कुमार पाराशर व बलवीर यादव,आरक्षक विशाल रेशमिया, हितेष ललावत, अनिल अटोरिया, कमलेश शामिल थे।
बगीचा लगाना था
किसान शंकरलाल मालवीय निवासी धामेडी दो बीघा जमीन में नींबू और जामफल का बगीचा लगाना चाहता है। एक साल पहले शासन की फलोद्यान योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत में आवेदन किया था। आवेदन मंजूर कर उसकी फाइल जनपद पंचायत में भेजना थी। 15 दिन पहले सचिव ने कहा था कि पांच हजार रुपए देने पड़ेंगे तब वह फाइल पूर्ण करेगा।