रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा रविवार को रतलाम में आयोजित गायत्री परिवार के कार्यक्रम में शिरकत कर गौमाता पर राजनीती करने वालों पर एक बड़ा बयान देकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि गौमाता की पूंछ पकड़ कर राजनीति की वैतरणी पार कर बाद में कुछ लोग मुंह छिपा लेते है। गौमाता आज भी संकट में है, जीवन में एक गौमाता की रक्षा कर लो तो चारों धाम पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। पूर्व मंत्री वर्मा के इस बयान के बाद गौमाता पर राजनीति करने वालों में खलबली मच गई है।
रविवार को रतलाम आए पूर्वमंत्री और वर्तमान विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने गाय के नाम पर राजनीति करने वालो को गायत्री परिवार के कार्यक्रम में नसीहत दे डाली। गायत्री परिवार के पूर्णाहुति कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यहां कई लोग गौमाता की पूंछ पकड़ कर राजनीति की वैतरणी पार कर मुंह छिपा लेते है, आज मेरी गौमाता संकट में है। उन्होंने कहा कि जीवन में एक ही काम कर लो गौमाता का जीवन बचा लो।
अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में राजीव गांधी सिविक सेंटर के स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास चल रहे 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन रविवार को पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया। अंतिम दिन कार्यक्रम मर पूर्व मंत्री वर्मा भी पहुंचे। इस मौके पर प्रकाश प्रभू राठौर ,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी विवेक चौधरी, विकास शैवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
शिवराज सिंह को भी कांग्रेस में खींच लाएंगे
गायत्री परिवार के कार्यक्रमके शामिल होने के पहले पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सज्जनसिंह वर्मा ने सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है। जनता कांग्रेस की तरफ देख रही हैं। हम 160 सीटे जीत रहे है। हमारे दो ही शेर कमलनाथ जी और दिग्गविजय सिंह जी ही काफी है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने स्टेट हेंगर पर मिले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह के वायरल फोटो पर कहा हमारे नेता दिग्विजय सिंह में इतनी ताखत है कि जरूरत पड़ेगी तो शिवराज सिंह को भी कांग्रेस में खींच लाएंगे। पूर्व मंत्री सिंह ने शिवराज सिंह की सरकार पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा जनता इस सरकार से त्रस्त है। महंगाई चरम पर है, किसान परेशान है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिर्फ झूठ बोलते है। कांग्रेस की तो पूरी तैयारी है। कमलनाथ के शिवराज सिंह के नक्शे कदम पर चलने वाले बयान पर उन्होंने कहा कांग्रेस झूठे व्यक्ति के नक्शेकदम पर नही चलती हैं।