
– विधानसभा क्षेत्रवार बैठकों के जरिए संगठनात्मक समीक्षा, जिला व शहर अध्यक्ष पद के लिए होगी रायशुमारी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कांग्रेस संगठन को नए रूप में गढ़ने की दिशा में बुधवार से बड़ा कदम उठाया जा रहा है। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक व चूरू सांसद राहुल कासवान 11 जून 2025 से पांच दिवसीय दौरे पर रतलाम आ रहे हैं। इस दौरान वे जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नेताओं से संवाद करेंगे और संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी करेंगे।
रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि कासवान 11 जून की शाम 7 बजे रतलाम पहुंचेंगे और 15 जून को दोपहर 1 बजे रवाना होंगे। कासवान के साथ इस दौरे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक विधायक प्रताप ग्रेवाल, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल और चंद्रिकाप्रसाद द्विवेदी भी शामिल रहेंगे। पर्यवेक्षक राहुल कासवान 12 से 14 जून के बीच जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिलेंगे। इस दौरान संगठन की वर्तमान स्थिति का आंकलन कर नए सिरे से पुनर्गठन की रणनीति तैयार की जाएगी।
ग्रामीण इकाई का अरसे से पद खाली
रतलाम ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल के इस्तीफे और भाजपा में जाने के बाद से यह पद रिक्त है। वहीं, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया 2020 से लगातार दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। ब्लॉक कमेटियों का कार्यकाल चार साल पहले खत्म हो चुका है, बावजूद इसके वही पदाधिकारी अब तक संगठन की गतिविधियां संभाल रहे हैं।