चुनावी मैदान में षड्यंत्र : वार्ड 25 में भाजपा की आयुषी जलज सांकला को जनता पर भरोसा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर में नगरीय निकाय चुनाव का माहौल अब चरम पर आता जा रहा है। पार्षद पद के प्रत्याशी वार्डों में जन आशीर्वाद के लिए निकल पड़े हैं। कई वार्डों में कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो अन्य प्रत्याशी को नीचा दिखाने के लिए सीमाएं भी लांघने में नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक वार्ड 25 हैं जहां भाजपा प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रतिद्वंदी खेमें के लोग कई तरह के फर्जी हथकंडे अपना कर सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी पलटवार किए बगैर जनसमर्थन बटोर रहे हैं।
गुरुवार शाम वार्ड क्रमांक 25 के मालीकुआं, लक्ष्मी नगर, सेठ जी का बाजार आदि क्षेत्रों में भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी आयुषी जलज सांकला ने व्यापक जनसंपर्क करते हुए अपनी दावेदारी को और मजबूती दे दी। महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के साथ संयुक्त रूप से आयोजित इस जनसंपर्क में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला।
वार्ड प्रत्याशी आयुषी सांकला ने बताया की गैर राजनीति में रहते हुए भी वार्ड में सेवा के लिए अनेक अवसर मिले, जिन्हें लगन से पूरा किया। धार्मिक क्षेत्र हो या सामाजिक हमेशा तत्पर रहते हुए कार्य किए। अब भाजपा ने विश्वास जता कर पार्षद प्रत्याशी हेतु चुना है, तो जनता का भी अपार स्नेह मिल रहा है। वार्ड में स्वच्छता, सड़क निर्माण व पानी की समस्या है। जो की 1 साल के अंदर सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया है। वहीं वार्ड के विकास के लिए जरूरी तमाम कार्यों को घोषणा के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाएंगे। पूरा विश्वास है कि जनता सेवा को ही चुनेगी। जनता सब जानती है और जनता का विश्वास हमारे साथ है।

फोटो: वार्ड 25 में जनसंपर्क करते प्रत्याशी व पदाधिकारी

Related articles

चाकूबाजी का मामला : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस को अब आशु बना की तलाश

- आशु ने वारदात के बाद आरोपियों को फरार कराने और हथियार छिपाने में निभाई थी भूमिकारतलाम, वंदेमातरम्...

प्रकट कार्यक्रम : 21 दिवसीय RSS के शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया भाग

लोक कल्याणकारी भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए संघ की स्थापना हुई - बलिराम पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक...

ये अंदर की बात है!…पूछपरख नहीं फोटो खिंचाने का कर लिया बंदोबस्त, भाजपा संगठन के दो अलग-अलग चेहरे, और शिकायत के बाद भी ठेकेदारों...

असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जररतलाम। जिला पंचायत की माननीया की पार्टी में भले पूछ परख नहीं है,...

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...
error: Content is protected by VandeMatram News