– जवाहर व्यायामशाला परिसर में हुआ रक्तदान शिविर

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्वर्गीय निष्ठा जाट “गुल्लू” की द्वितीय पुण्यतिथि पर जवाहर व्यामशाला एवं अंबर परिवार द्वारा सयुंक्त रूप से जवाहर व्यायाम शाला परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान महादान के भाव से जवाहर व्यामशाला परिवार, अंबर परिवार एवं इष्ट मित्रों द्वारा 150 यूनिट ब्लड डोनेट किया। शिविर पश्चात एकत्र रक्त जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए जिला चिकित्सालय को दान किया गया।
शिविर के प्रारंभ में नारायण जाट की पुत्री स्वर्गीय निष्ठा जाट “गुल्लू”की तस्वीर पर परिवार के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात सभी मित्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण कर परिवार की लाडली स्वर्गीय निष्ठा का स्मरण किया। इस दौरान ममता जाट, दौलत जाट, सुरेश जाट, सूरज जाट, वैभव जाट, अंबर जाट, मयंक जाट, गौरव जाट, अभिषेक जाट, अमन जाट, सोनम जाट, सुधा जाट, सिमरन जाट, पार्षद आशा रावत, पार्षद मनीषा व्यास, राजीव रावत, अशोक चौटाला, दिनेश पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, महेंद्र कटारिया, अजय ठाकुर, संजय कोठारी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजीव रावत एवं दिनेश शर्मा ने किया।