21.7 C
Ratlām
Friday, December 6, 2024

आज ही कराए जेएमडी पैलेस बुक : रतलाम में भव्यता और सुविधाओं के साथ एहसास डेस्टिनेशन वेडिंग का

आज ही कराए जेएमडी पैलेस बुक : रतलाम में भव्यता और सुविधाओं के साथ एहसास डेस्टिनेशन वेडिंग का

– 11 हजार वर्ग फीट का एयर कंडीशनर डायनिंग बैंक्वेट हॉल भी उपलब्ध है जेएमडी पैलेस में

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम में आप अगर अपने बच्चों की शादी यादगार बनाना चाहते हैं तो आज ही सागौद रोड के जेएमडी पैलेस को बुक कराइए। जेएमडी पैलेस ऐसा सर्वोत्तम स्थान है जो कि एक दशक से वर-वधु के साथ परिजनों के उम्मीदों पर खरा उतरा है। यहां भव्यता और सुविधाओं के साथ डेस्टिनेशन मैरिज का एहसास मिलता है। 

1001470875

जी हां हम बात कर रहे हैं रतलाम के सागौद रोड स्थित जेएमडी पैलेस की। जेएमडी पैलेस आपके लिए सबसे अच्छी जगह हैं। यहां आप चाहें तो खुले आसमान के नीचे अपनों की शादी की भव्य तैयारियां करवा सकते हैं या फिर एयर कंडीशनर डायनिंग बैंक्वेट हॉल के अंदर भी इसकी व्यवस्था है। जेएमडी पैलेस की भव्यता आपकी शादी पर चार चांद लगा देगा। सुरक्षा व्यवस्था, 100 लक्जरी रूम, एयर कंडीशनर बैंक्विट हॉल, भव्य लान और रूफटॉप विद स्विमिंग पूल के अलावा वह सभी संपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी, जो कि अन्य स्थानों पर होने वाली आपकी भागदौड़ से बचा सकती है। 

बेहतर सुविधाएं के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है जेएमडी पैलेस

वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पूरा परिसर वाइफाइ जोन से लैस है। हरियाली युक्त गार्डन, भव्य लान, बैंक्वेट हॉल और विशाल पार्किंग क्षेत्र के साथ जेएमडी पैलेस में 11 हजार वर्ग फीट का एयर कंडीशनर डायनिंग बैंक्वेट हॉल के अलावा 100 एयर कंडीशनर रूम भी उपलब्ध है। यही नहीं छोटे आयोजनों के लिए रूफटॉप विद स्विमिंग पूल भी टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम के साथ जेएमडी पैलेस पर उपलब्ध है। तो देर किस बात की है यदि आप भी अपने विवाह आयोजन को यादगार और भव्य बनाना चाहते हैं तो आज ही जेएमडी पैलेस की बुकिंग कराईए। जेएमडी पैलेस के संचालक श्री प्रवीण सोनी ने बताया कि सभी के विश्वास और स्नेह के साथ आगे बढ़ते हुए सागौद रोड स्थित जेएमडी पैलेस को 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इन वर्षों में हमने पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ यहां होने वाले आयोजनों को बेहतरीन बनाने और हर सुविधा उपलब्ध कराने का ईमानदारी से प्रयास किया है। श्री सोनी के मुताबिक जेएमडी पैलेस सभी की अपेक्षा और विश्वास पर खरा उतरा है। इसी विश्वास को बनाए रखने के लिए वह आयोजनकर्ताओं को जेएमडी पैलेस में बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हैं। 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network