रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले में चोरी की बढ़ती वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। सूने मकान, दुकान, गोदाम सहित खेतों से बदमाश लगातार सामग्री और उपकरण चुराकर वारदात को अंजाम देकर गश्ती पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
शहर के बीचों-बीच स्थित महलवाड़ा (जैन कॉलोनी) में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने खेरादीवास निवासी व्यापारी सुनील पिता धीरजमल मूणत के गोदाम को निशाना बनाकर जर्किन, स्वेटर सहित हजारों का सामान चुरा ले गए, इसी प्रकार बदमाशों ने व्यापारी के पड़ोसी रवींद्र जागोटिया के घर को भी निशाना बनाया। वहाँ से बड़ी मात्रा में नगदी सहित सोने के आभूषण चुरा ले गए। टीआई किशोर पाटनवाला के अनुसार थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई गई है, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।