सावधान : अब पहनना होगा हेलमेट, आमजन के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जाने किस तरह कर सकेंगे शिकायत

0
1381

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम पुलिस शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 1 मई से 15 मई तक विशेष अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान की शुरूआत से ही शहर में दो पहिया वाहन चालकों को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर खासकर महिला संबंधी शिकायतों को सुना जाएगा। इसके अलावा पुलिस को अवैध गतिविधियों एवं अपराध संबंधी सूचना भी इस पर दी जा सकेगी। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम पर अभियान को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी। एसपी बहुगुणा ने बताया कि शहर में सकारात्मक रूप से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने और जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा। दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना होगा। हेलमेट नहीं पहनने पर पहले समझाइश दी जाएगी, उसके बाद चालानी कार्रवाई भी जाएगी। तीन सवारी वाहन, सिग्नल क्रासिंग, रांग साइड वाहन चलाने और लेफ्ट टर्न पर खड़े रहने को लेकर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रेशर हॉर्न को लेकर मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है, अभियान के तहत इस कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। साथ ही वाहन चालकों के ड्रायविंग लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे। शराब दुकानों के बाहर अगर कोई शराब पीता है तो उसके साथ दुकान संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस को शहर में यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्गों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इन मार्गो से नगर निगम के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान एएसपी सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान, ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय भी मौजूद रहे।

सूचना देने वाले का नाम रहेगा गोपनीय

IMG 20230427 WA0153

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आम जनता के लिए रतलाम पुलिस का एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर महिला संबंधी शिकायतों के साथ ही सूदखोरी सहित अन्य अवैध गतिविधियों एवं अपराध संबंधी सूचना दी जा सकेगी। जो हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है उसका नंबर 7049127232 है। एसपी बहुगुणा के अनुसार इस हेल्पलाइन नंबर पर प्रमुख रूप से महिला संबंधी शिकायतें की जा सकेगी कई बार पहचान उजागर होने के डर से महिलाएं और आमलोग थाने जाकर शिकायत करने से कतराते हैं। इसलिए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। उक्त नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी और पहचान भी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इस नंबर पर सूदखोरी सहित, गुंडागर्दी, अड़बाजी, जुए सट्टे व अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी दी जा सकेगी। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। इस हेल्पलाइन नंबर पर वाट्सएप मैसेज भी किया जा सकेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जा जाएगा।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here