समारोह : शपथ लेकर गांव विकास को दी प्राथमिकता, निकाली तिरंगा रैली

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत बिबड़ोद में नवीन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सरपंच, उपसरपंच एवं पंच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम भारत माता की जयघोष एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, भारत माता व सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण नवीन पदाधिकारियों द्वारा किया।

नवनिर्वाचित सरपंच अंबाराम मईड़ा, उपसरपंच राकेश गुर्जर आदि पंचगण ने शपथ लेकर गांव में विकास कार्यो को प्राथमिकता से करने का वादा किया। साथ ही ग्रामवासियों की उपस्थिति में पूर्व सरपंच गुलाब बाई एवं उपसरपंच सुरेश गुर्जर को भी विदाई दी गई।
पटवारी राधेश्याम गरवाल, सचिव दिलीप पाटीदार, सहा. सचिव जितेंद्र कुमार गुर्जर, वीएलई प्रदीप परमार, विक्रम वाघेला, मुकेश, राजेश, मुकेश, महेश, बाबू लोधा, शंभुलाल, बंशीलाल, लालूजी, संतोष सहित ग्राम वासी तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। आभार पंच जितेंद्र गुर्जर ने माना। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जनजागृति के लिए तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। जिसमे ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Related articles

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...

मिशन लाइफ अभियान : मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों और नेहरू युवा केंद्र ने दिलवाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।शहर के मांगल्य (जेवीएल) मंदिर में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र टीम (CMYIP) ने नेहरू युवा केंद्र के...

बाबा महाकाल की भजन संध्या : ये भगवा रंग…गीत गाने वाली गायिका शहनाज अख्तर आ रही है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।ये भगवा रंग...,मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है...,छुम छुम छनन बाजे मैया पाओ पैजनिया जैसे...

राॅयल हाॅस्पिटल का महाअभियान : ग्राम हरथली में 141 लोगों का जांचा स्वास्थ्य

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर द्वारा ग्राम हरथली जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया...
error: Content is protected by VandeMatram News