चोर मस्त, पुुलिस पस्त : पटवारी के सूने मकान में लाखों की चोरी, परिवार गया था शादी में

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पटरी पार क्षेत्र में चोरों ने फिर कमाल दिखाते हुए पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक मकान और दुकान में चोरी की वारदात को सुलझाने में नाकाम पुलिस नई वारदात पर भी अंकुश नहीं लगा पा रही है। बदमाशों ने बीती रात डोंगरेनगर स्थित पटवारी के सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया। पटवारी परिवार के साथ भतीजी की शादी में झाबुआ गए हुए थे।

पटवारी वीरेन्द्र सिंह के सूने मकान में बदमाशों ने दिया चोरी को अंजाम।

डोंगरेनगर निवासी पटवारी वीरेंद्रसिंह सोलंकी वर्तमान में ताल में पदस्थ है। बुधवार सुबह पड़ोसी पटवारी के मकान में बाहर रखे गमलों में पानी डालने पहुंचे तो देखा कि खिड़की टूटी हुई है और घर में सामान अस्त-व्यस्त है। पड़ोसी ने चोरी की सूचना वीरेंद्रसिंह को देने के अलावा औद्योगिक थाने पर दी। खबर लिखे जाने तक पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर में रखी नकदी और आभूषण बदमाश चुरा ले गए हैं। मालूम हो कि दो दिन पूर्व यानी 13 दिसंबर को क्राइम मीटिंग में जिले में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर एसपी गौरव तिवारी ने गश्त को लेकर सख्त निर्देशित करने के साथ ही थाना प्रभारी ओपी सिंह को नोटिस जारी किया था। इसके बाद भी लगातार गश्त में बरती जा रही लापरवाही से बदमाशों के हौंसले बढ़े हुए हैं।
एक रात में 6 मकान और 1 दुकान के तोड़ चुके बदमाश ताले
बता दें कि बदमाशों की गैंग ने 5-6 दिसंबर की दरमियानी रात पटरी पार क्षेत्र स्थित त्रिमूर्तिनगर, अपूर्वाकॉलोनी, सज्जन मिल की चाल, सज्जन बिहार कॉलोनी सहित अंजनी धाम में 6 मकान और 1 दुकान का ताला तोड़ चुके हैं। 7 स्थानों पर चोरी के दौरान अलग-अलग सीसीटीवी फूटेज में 5 सदस्यीय नकाबपोश बदमाशों की गैंग कैद भी हुई थी, लेकिन घटना के 10 दिन बीतने के बाद भी पुलिस दो धोती पहने 50 वर्षीय बदमाशों के अलावा 35 वर्षीय शेष 3 चोरों की गैंग का पता नहीं लगा सकी। बदमाशों की गैंग शिक्षक राजेश झा के त्रिमूर्तिनगर स्थित सूने मकान की आलमारी से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी भी चुरा ले गए थे।

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News