रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नेहरू स्टेडियम सहित शहर के अन्य खेल मैदानों पर गैर खेल गतिविधियों पर प्रतिबंध की मांग शुक्रवार को एक बार फिर से खेल संगठनों ने उठाई है। खिलाड़ियों की समस्या सुन कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी और नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट नेहरू स्टेडियम पहुंचे।कलेक्टर सूर्यवंशी ने निगमायुक्त भट्ट को अव्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। अब स्टेडियम के ऐसे दुकानदारों जिन्होंने नियम विपरीत तोड़फोड़ कर मैदान में गंदगी फैला रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू होगी।
जिला खेल संघ के बैनर तले विभिन्न खेल संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। कलेक्टर ने खिलाड़ियों की समस्या सुनने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए सभी को शाम 5 बजे स्टेडियम का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। शाम करीब 5 बजे कलेक्टर सूर्यवंशी अन्य अधिकारियों को साथ लेकर स्टेडियम पहुंचे और जमीनी हकीकत से वाकिफ होकर खिलाड़ियों की समस्या को सही पाया। इस दौरान आयुक्त भट्ट को निर्देश दिए गए की प्रतिभाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाइए। बीच ट्रैक पर बना मंच पीछे हटाने के अलावा लाइट शिफ्टिंग, ट्रैक पर पड़ी चुरी को हटवाने के साथ ऐसे दुकानदार जिन्होंने स्टेडियम तरफ़ खिड़की, एसी सहित अन्य नियम विपरीत निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
खेल संगठन के यह थे प्रमुख रूप से मौजूद
अधिकारियों को स्टेडियम में समस्या सुनाने के दौरान जिला खेल संघ के सरंक्षक प्रदीप उपाध्याय, अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, सचिव भूपेंद्र सिंह, जिला खो-खो संघ अध्यक्ष अनुज शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, देवराज यादव, टेबल टेनिस एसोसिएशन अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, बलवंत भाटी, राजा राठौड़, निखिल मिश्रा सहित अन्य खिलाडी प्रमुख रूप से मौजूद थे।