नियम विपरित निर्माण : सर्वानंद बाजार की पार्किंग से जिम्मेदार अनजान, न्यूरोड पर लगता बार-बार जाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के न्यू रोड स्थित सर्वानंद बाजार नियम विपरित संचालित हो रहा है और जिम्मेदार कार्रवाई से परहेज किए हुए हैं। बात चाहे शासकीय भूमि पर ग्राहकों के वाहन खड़े कर रास्ता जाम करने का हो या फिर लापरवाही पूर्वक इस बाजार की लिफ्ट से गिरने पर युवक की मौैत का। सभी मामलों में जिम्मेदार अधिकारी खाना-पूर्ति कर व्यवहार बनाने में लगे हुए हैं।

इस तरह सड़क के पास वाहन खड़े कर मार्ग पर कब्जा किया।
न्यू रोड पर ऑटो शोरूम के बाहर इस तरह रोड पर खड़े वाहन।

मालूम हो कि तत्कालीन कलेक्टर बी. चंद्रशेखर और रुचिका चौहान के कार्यकाल में न्यू रोड स्थित सर्वानंद बाजार के भवन को लेकर कई अनियमित्ता सामने आई थी। स्वीकृत निर्माण नक्शे के विपरित न्यू रोड पर बनाए गए सर्वानंद बाजार में पार्किंग अंडरग्राउंड पर सिर्फ अधिकारियों को दिखाने के लिए बनाई गई है, जबकि इस पार्किंग को दुकान संचालक द्वारा माल गोदाम के रुप में उपयोग किया जा रहा है। ग्राहकों के वाहन बीच सड़क पर खड़े कर सरे राह नियमों को तोड़ बार-बार जाम की स्थिति निर्मित की जाती है। त्योहारी सीजन में यातायात विभाग की उदासीनता के चलते सर्वानंद बाजार के संचालक के हौंसले इतने बुलंद है कि वह अपने ग्राहकों के अलावा अन्य आमजन के वाहन खड़े नहीं कर विवाद निर्मित करता है। नगर निगम के जिम्मेदारों की सांठगांठ भी कम नहीं है। नियम विपरित बनाए गए निर्माण के बाद बार-बार लगने वाले जाम में वह भी कम दोषी नहीं है। इसके बाद भी जिम्मेदार वार्ड के इंजीनियर से लेकर आला अधिकारी कार्रवाई से परहेज किए हुए हैं। नगर निगम की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से (सब्जी, फल एवं साज सज्जा के छुटकर) दुकान विक्रेताओं में आक्रोश हैं एक तरफ उन्हें फुटपात से हटाया जा रहा है और दूसरी तरफ सर्वानंद बाजार जैसे अन्य बड़े दुकानदारों को बचाया जाता है।
नियम तोड़ने से नहीं आता बाज
न्यूरोड स्थित सर्वानंद बाजार नियम तोड़कर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। बात चाहे तत्कालीन कलेक्टर बी.चंद्रशेखर द्वारा सर्वानंद बाजार में पार्किंग नहीं होने पर ताला लगाने का हो या फिर कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन का मामला। इतना ही नहीं लापरवाही पूर्वक लिफ्ट से युवक के गिरने के बाद स्टेशन रोड थाने पर मर्ग कायम कर कानूनी कार्रवाई में लिपापोती करने का। सभी मामलों में सर्वानंद बाजार का संचालक समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहकर साबित कर चुका है कि वह नियमों को तोड़ने के साथ प्रशासन से बेखौफ रहेगा। चांदनीचौक सहित शहर के अन्य व्यस्तम बाजार में भले ही यातायात विभाग ने भवन स्वामियों के वाहन अन्यंत्र स्थापित करने की चेतावनी दी हो लेकिन सर्वानंद बाजार के बाहर शासकीय सड़क पर खड़े वाहनों को जब्त करने के अलावा सर्वानंद बाजार संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर कई सवाल खड़े कर दिए।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News