– एडवांश कमीशन नही देने पर फाइल रोकने के धमकाने के भी संगीन आरोप
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के कितने भी दावें कर लें। लेकिन अफसर ठेकेदारों से कमीशन और आमजनता से रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रतलाम नगर पालिक निगम से सामने आया है। रतलाम निगम में काम करने वालों ने एक लिखित शिकायत भी मुख्यमंत्री चौहान से लेकर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी को की है। शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो से हड़कंप व्याप्त है।
रतलाम कलेक्टर सूर्यवंशी के पास पहुंची लिखित शिकायत में बताया कि नगर निगम के कुछ अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों को आए दिन परेशान एवं मानसिक तनाव दिया जा रहा है। निगम के कुछ अधिकारियों द्वारा तय कमीशन से अधिक कमीशन एवं एडवांस कमीशन मांगा जा रहा है उन कुछ अधिकारियों में निगम उपयंत्री ब्रजेश कुशवाह को रिश्वत देते वीडियो और फोटो भी बतौर प्रमाण प्रस्तुत किए गए हैं। उपयंत्री कुशवाह पर आरोप हैं कि पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव देकर तय कमीशन से अधिक मांग लगातार की जा रही है। नहीं देने पर धमकाया जाता है कि अगर तुम अधिक कमीशन नही दोगे तो फाइल को आगे नहीं बढाएंगे, ना ही हम बिल बनाएंगे। इसके अलावा निर्माण साइट पर आकर उपयंत्री कुशवाह कार्य को अनावश्यक कारण से रुकवा देते हैं कहते हैं कि तुम्हे जिससे जो भी शिकायत करनी है उसको करदो, मेरा कोई कुछ नही बिगड़ पाएगा, मेरी ऊपर तक सेटिंग है। उक्त मुद्दा सामने आने के बाद जिम्मेदार कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सुत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम मामला सोशल मीडिया पर उजागर होने के बाद सभी निगम अधिकारी ठेकेदारों की बैठक लेकर मामले को शांत करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
