सीडब्ल्यूसी बैठक में तय होगा नया महामंत्री, मंडल मंत्री के लिए भी मंथन

रतलाम, वंदे मातरम, न्यूज़।
एनएफआईआर से संबद्ध वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं की निगाहें अब 10 अगस्त को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक पर टिकी है। दरअसल इस दिन मजदूर संघ के नए महामंत्री के नाम को तय करने की कवायद होगी। पूर्व महामंत्री जेजी महुरकर के निधन के बाद यह पद खाली है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एम राघवैया व संगठन की रीढ़ मने जाने वाले गुमानसिंह भी आएंगे। यह आयोजन इसलिए भी खास है कि रतलाम मंडल के नए मंडल मंत्री के नाम पर भी मंथन होगा।
ऑफिस व कार्यालय में हलचल
नए पदाधिकारी के चयन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय व मजदूर संघ कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। मंडल मंत्री पद के लिए युवा लॉबी से भी प्रबल दावेदारी की जा रही है। यही वजह है कि हर कोई वर्तमान मंडल मंत्री बीके गर्ग को भी साधने में जुट है।
इनके नामों की चर्चा
महामंत्री पद के लिए बड़ोदरा से शरीफ पठान, मुंबई से अजय सिंह व भावनगर से आरजी काबर के नाम शामिल है। इधर, पठान वर्तमान मजदूर संघ अध्यक्ष है। ये पूर्व महामंत्री महुरकर के खास सिपेसालर माने जाते रहे है। इसलिए आम कार्यकर्ता इनके महामंत्री बनने की उम्मीद लगाए है। बता दे कि महामंत्री में लिए सदस्यों के बीच वोटिंग होती है। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष वीटो पॉवर का उपयोग कर महामंत्री चयन कर सकते है।
दूसरी ओर मंडल मंत्री गर्ग के अक्टूबर में रिटायरमेंट के बाद नए मंडल मंत्री के पद का भी चयन होना है। मंंडल मंत्री के लिए रनिंग केटेगरी से प्रताप गिरी व डीजल शेड से अतुल राठौर अपनी दावेदारी जता चुके है। इसके अलावा कई निचले पदाधिकारी इस पद को पाने के सपने संजोए हुए है।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News