रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम मंडल के दाहोद एवं डॉ. आम्बेडकर नगर से भोपाल के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोच में 29 अक्टूबर से (एमएसटी) मासिक सीजन टिकट को वैध किया जा रहा है।
ट्रेनों में नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने यह सुविधा बहाल की है।
पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि रतलाम मंडल के दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09339 दाहोद-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस एवं डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 09323 डॉ. आम्बेडकर नगर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस के अनारक्षित कोच में मासिक सीजन टिकट के साथ यात्रा को वैध किया जा रहा है।
वापसी फेरे में सुविधा नही
दोनों ट्रेनों में सिर्फ भोपाल की ओर जाने के लिए ही मासिक सीजन टिकट की सुविधा रहेगी। वापसी में भोपाल से दाहोद एवं डॉ. आम्बेडकर नगर के लिए चलने वाली सामान्य श्रेणी के कोच अभी आरक्षित रूप में चल रहे हैं। अत: वापसी में मासिक सीजन टिकट मान्य नहीं होगा। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 09324 भोपाल डॉ. आम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 09340 भोपाल दाहोद स्पेशल एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी कोच को जब अनारक्षित रूप में चलाने की घोषणा की जाएगी। तब इन दोनों ट्रेनों के अनारक्षित कोच में भी मासिक सीजन टिकट मान्य होंगे।
आरक्षित कोच में कन्फर्म टिकिट जरूरी
मासिक सीजन टिकट धारकों को सिर्फ अनारक्षित कोच में ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। आरक्षित कोच में यात्रा करने के लिए कंफर्म टिकट का होना अनिवार्य है। यात्रियों को यात्रा के दौरान केन्द्र एवं राज्य द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों को पालन करना अनिवार्य रहेगा।
