रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
खटीक समाज के प्रदेश संगठन ने निखिल बोरीवाल
को इंदौर-उज्जैन संभाग संगठन मंत्री पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी है। खटीक समाज के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ने बोरीवाल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा नेताओं की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र सौंपा। बोरीवाल भाजपा अजा मोर्चा जिला मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

निखिल के जन्मदिन पर आयोजित विभिन्न सेवा कार्यों में खटीक समाज के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीता कटारिया, मंगल लोढ़ा, निलेश राव, सोनू चौहान आदि कि मौजूदगी में निखिल बोरीवाल को नियुक्ति पत्र सौंप इंदौर-उज्जैन संभाग का संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया। इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुयल ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि निखिल बोरीवाल किसी भी पद के मोहताज नहीं है। वह आए दिन सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन करते रहते हैं। कई बड़े आयोजनों में उनकि अहम भूमिका रहती हैं। निखिल को समाज की मिली बड़ी जिम्मेदारी पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुयल के अलावा रतलाम खटीक समाज अध्यक्ष संतोष नेका, रमेश नागौर, जगदीश सुयल, मोतीलाल चौहान, संजय सोलंकी, अंबाराम चौहान, रमेश पहाड़ीया, जगदीश बोरीवाल,समरथ बागड़ी, लखन चंदेल, पंकज बागड़ी, गोलू सोलंकी, राहुल चावला,अमन सुयल, विशाल नेका, कमल खिंची,व्जितेन्द्र नागौर, विमल सुयल, राहुल खिंची, यश सोलंकी आदि समाज बंधुओं ने हर्ष व्यक्त किया है।