रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्वच्छ रतलाम वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया। स्पर्धा में शहर के बच्चे व युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्पर्धा में शामिल सभी आर्टिस्टों ने एक से बढ़कर एक चित्रों से रतलाम वासियों को सफाई के प्रति जागरूक रखने का बेहतर संदेश दिया।
नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया प्रतियोगिता शासकीय कला एवं विज्ञापन महाविद्यालय की बाउण्ड्रीवॉल पर आयोजित की गई थी। इसमें 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमे समस्त प्रतिभागियों ने स्वच्छता की सुन्दर सुन्दर कृतियों को दीवारों पर उकेरते हुए स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुंचाया। आयुक्त भट्ट के अनुसार सभी प्रतिभागियों को जल्द ही मंच से सम्मानित किया जाएगा, जिससे वह आगे भी शहर में स्वच्छता हेतु सभी को जागरूक करते रहे।