20.2 C
Ratlām
Thursday, December 5, 2024

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चाे के तत्वाधान में प्रादेशिक संगठन के मार्गदशन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी 22 जुलाई से काम बंद कलम बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
पंचायत एंव ग्रामीण विकास से संबधित समस्त कार्यालयों जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में सुबह से ग्रामीणों की आवाजाही रही, किंतु कर्मचारियों, सचिव एवं सहायक सचिवों के हड़ताल पर होने के कारण कार्य नहीं हो पाए।
कर्मचारियों का कहना हैं शासन से 12 जुलाई तक मांगों के निराकण को लेकर ज्ञापन सौपे थे, लेकिन आज तक कोई निराकरण नहीं हो पाया। इस कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का कदम उठाना पड़ा। जिले में ब्लाक स्तर तथा जिला स्तर पर प्रभावी ढंग से कामबंद कलमबंद के तहत हड़ताल रहेगी।
मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चो के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सुजीत मालवीय, संयुक्त मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष सुशील आर्य, पंचायत सचिव संघ जिलाध्यक्ष भुपेन्द्रसिंह राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश गुजराती, जनपद एवं जिला पंचायत संघ अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, सहायक सचिव जिला अध्यक्ष लोकेश जाट, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र मालवीय, जोएल कटारा, नरेन्द्र पंडारकर, महेन्द्र शर्मा, मोहनसिंह बामनिया, अमित गीते, कलमसिंह , दीपक रायकवार के साथ जिला एवं जनपद पंचायत के समस्त ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों ने गुलाब चक्कर मे उपस्थित होकर नारेबाजी की।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network