रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
दो माह पूर्व छात्रावास की दो छात्राओं की मौत की भले ही मजिस्ट्रियल जांच पूरी हो गई हो, लेकिन इससे छात्रा के पिता संतुष्ट नहीं है। बच्ची की मौत की वजह जानने जब एक पिता एसडीएम के पास पहुंचा तो संवेदनहीन अफसर ने जवाब दिया की हमने रिपोर्ट कलेक्टर को भेज दी है, उनके पास जाकर पूछो। पिता ने बेटी औरसहेली की मौत की वजह जानने के लिए उच्चस्तर पर शिकायत का मन बना लिया है।

बता दें कि सागोद रोड स्थित छात्रावास में 7 दिसंबर-2022 को छात्रा कृष्णा डामर की छत से गिरने से मौत हो गई थी। इसके दो दिन बाद कृष्णा की सहेली गीता ने कीटनाशक पीकर जान दी थी। दोनों छात्राओं की मौत के कारणों को जानने और परिजन के सवालातों को शांत करने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए थे। हालांकि जांच के लिए एक माह की मियांद भी दी गई थी, लेकिन एसडीएम स्तर के अधिकारी की लचर कार्यप्रणाली से जांच की रफ्तार धीमी रही। मामले में दो माह बाद मृत छात्रा कृष्णा के पिता बहादुर डामर अपनी बेटी और उसकी सहेली की मौत के कारणों की तलाश में अफसरों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। एक पिता का आज भी वही सवाल है कि उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ने भेजा था आखिर क्या वजह रही की पहले कृष्णा और फिर गीता की मौत हुई ?