रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में 12 घंटे में 3 का नेत्रदान किया गया। जिसमें 2 महिलाएं और एक पुरुष हैं। नेत्रम संस्था से जुड़े लोगों ने मृतक के परिजनों को समझाइश दी और परिजनों की सहमति मिलने पर नेत्रदान किया गया।

पहला नेत्रदान ग्राम नया रूपाखेड़ा निवासी सूरज बाई पाटीदार का हुआ। डॉ. पीसी पाटीदार, सुरेश पाटीदार, आदर्श ने बेटे भारतलाल, पौत्र जमनालाल व श्रवण पाटीदार को प्रेरित किया। दूसरा नेत्रदान काटजू नगर निवासी धर्मनिष्ठ श्राविका विमलादेवी घोचा का हुआ। चंदन मादरेचा, प्रवीण पटेल, हेमंत मूणत ने परिवार के संजय घोचा, गगन घोचा, प्रेरक घोचा व परिजन को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। दोनों नेत्रदान बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी डॉ. जीएल ददरवाल की टीम ने किया। तीसरा नेत्रदान नागर वास निवासी सुरेंद्र पिता समीरमल गादिया का किया गया। प्रितेश गादिया, प्रफुल्ल लोढ़ा, श्रेणिक जैन की प्रेरणा से परिवार ने सहमति दी। नेत्रदान की प्रक्रिया मेडिकल कॉलेज की टीम ने की। इस दौरान नेत्रम संस्था ओमप्रकाश अग्रवाल, शलभ अग्रवाल, गिरधारी लाल वर्धानी, भगवान ढलवानी आदि मौजूद रहे।