रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम शहर व ग्रामीण क्षेत्र में निधन के बाद 3 लोगों के नेत्रदान करवाए गए। नेत्रम संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने परिजन को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया।

ग्राम रूपाखेड़ा निवासी रखी बाई पति मोहनलाल पाटीदार, मांगीलाल चौधरी (80) तथा तक्षशिला कॉलोनी निवासी ठाकुर हरिसिंह गहलोत का निधन हो गया। नेत्रदान के दौरान रखी बाई पाटीदार के बेटे मांगीलाल, पोता हेमंत, उमेश पाटीदार, रिश्तेदार मुत्रालाल पाटीदार, सुरेश पाटीदार गोविंद राम पाटीदार, रजनीश पाटीदार, मांगीलाल चौधरी के बेटे सुभाष चौधरी, रिश्तेदार सुरेश पाटीदार, धन्नालाल पाटीदार, अमृत पाटीदार और ठाकुर हरिसिंह गहलोत के बेटे पुष्पेंद्र सिंह गेहलोत, रिश्तेदार प्रकाश तंवर, भगतसिंह सांखला उपस्थित रहे। गीता भवन न्यास बड़नगर के ट्रस्टी व नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल ने टीम के साथ तीनों का कार्निया निकाला। इस दौरान हेमंत मूणत, नवनीत मेहता, शलभ अग्रवाल, भगवान ढालवनी, प्रशांत व्यास, मीनू माथुर, गिरधारी लाल वर्धानी, प्रकाश तंवर, भगतसिंह सांखला सहित अन्य मौजूद रहे।