उत्कृष्ट स्कूल में बढ़ेगी सुविधाएं, पीटीए की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

0
98

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिला मुख्यालय के शासकिय उत्कृष्ट उमावि में नवीन शिक्षा सत्र में विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं के उन्नयन, अति आवश्यक मरम्मत व निर्माण एवं विभाग तथा शासन के कोविड 19 के दिशा निर्देशों के परिपालनार्थ पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई।
संस्था प्राचार्य सुभाष कुमावत ने वर्तमान में संस्था में उपलब्ध सुविधाओं/संसाधनों की जानकारी देते हुए शीघ्र किए जाने वाले कार्यों व आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इसमें सभी कक्षाओं में फाइबर लाईन, वेब कैमरा, डेस्कटॉप कम्प्यूटर ऑनलाइन कक्षाओं की निरन्तरता तथा नवीन केंटीन स्थल की संरचना प्रमुख है। अकादमिक ब्लॉक में व परिसर में क्षतिग्रस्त इंटरलॉक टाईल्स को बदलना व आवश्यकतानुसार नई टाइल्स लगाना, बगीचे का रखरखाव व सौंदर्य में अभिवृद्धि व अति आवश्यक मरम्मत कार्य का प्रस्ताव भी पटल पर रखा गया।
संघ अध्यक्ष कविता व्यास, उपाध्यक्ष सुखलाल मुवेल, सदस्य श्याम सिसोदिया सहित सभी ने विद्यालय विकास के लिए प्राचार्य द्वारा किए जा रहे प्रयास व प्रगतिशील योजनाओं की प्रशंसा की।
पीटीए प्रभारी व्याख्याता सुनील कुमार कदम ने बताया कि समिति द्वारा प्रस्तुत समस्त प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा एवं संस्था हित में उनके महत्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रस्तावों पर पीटीए द्वारा सहमति प्रदान की। साथ ही विद्यार्थियों व संस्था के हित में किए जाने वाले कार्यों में सदैव सहयोग देने की बात कही। बैठक में संस्था की व. व्याख्याता डॉ. पूर्णिमा शर्मा, गिरीश सारस्वत, हरीश रत्नावत, चंचल जायसवाल, डॉ. ललित मेहता, सैय्यद ताहिर अली उपस्थित रहे।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here