– सिया के राम ग्रुप ने मकर संक्रांति की रात महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किए दीप प्रज्जवलित
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मकर संक्रांति पर्व पर सुबह से धार्मिक अनुष्ठान के साथ रतलाम में संगठनों द्वारा दान-पुण्य की प्रकिया शुरू की गई।अग्रवाल युवा संगठन ने रतलाम में मकर संक्रांति का पावन पर्व पर मांटेसरी स्कूल स्थित मूक बधीर छात्रावास में बच्चों के साथ मनाया। इसी प्रकार सनातन सोशल ग्रुप के स्थापना दिवस पर शीतलहर से बचाव के लिए निराश्रित भाई-बहनों को कंबल वितरित किए।

सपरिवार स्कूल पहुंच बच्चों के साथ बांटी खुशियां

संगठन के पूर्व अध्यक्ष मितेश अग्रवाल ने बताया सदस्यों ने सपरिवार बच्चों के साथ स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ पर्व की खुशियां बांटी। बच्चों के साथ विभिन्न खेलकूद में युवा और परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा आवश्यक सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक ओमजी अग्रवाल,अध्यक्ष विवेक अग्रवाल,सचिव अंकित अग्रवाल,हेमंत कागदी,महेशजी गोयल, दर्शिक नेमानी,जितेंद्र मंगल,यश अग्रवाल,मयूर नेमानी आदि उपस्थित थे।
ग्रुप के स्थापना दिवस पर वितरित किए कंबल

सनातन सोशल ग्रुप रतलाम के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित के अलावा ग्रुप सचिव रवि पँवार ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार दिन विशेष पर ग्रुप द्वारा सेवा कार्यों को अनवरत जारी रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रुप के पदाधिकारी सहित सदस्य उत्साह पूर्वक शामिल हुए।कार्यक्रम चाँदनी चौक चौराहा पर आयोजित किया गया था। सनातन सोशल ग्रुप के स्थापना दिवस पर शीतलहर से बचाव के लिए निराश्रित भाई-बहनों को 500 कंबल वितरित किए। इस दौरान ग्रुप संरक्षक और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, शैलेन्द्र डागा, प्रभु राठौड़, राजेश दवे, राजेश माहेश्वरी, अशोक पण्डया, प्रवीण सोनी, जितेंद्र जाट, पप्पू माहेश्वरी, रामबाबू शर्मा, विशाल जायसवाल, नरेंद्र बाहेती, वीरेंद्र अग्रवाल, बद्रीलाल परिहार, विशाल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किए दीप प्रज्जवलित

मकर संक्रांति के पर्व पर बीती रात रतलाम में सिया के राम ग्रुप ने शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रुप के सदस्य अपनी निजी जेब खर्च से इस कार्य को संपन्न करते हैं, ताकि यह आयोजन पूरी तरह से समुदाय के बीच एकता और श्रद्धा का संदेश पहुंचा सके। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य विकास पांचाल, राहुल टाक, राज डामर ,शिवम श्रीवास्तव , दक्ष, अभय टाक, दिव्यांश मित्तल, मनीष डामर, प्रियंश सोनी , अधिराज सोलंकी , दिव्यांश वर्मा , रौनक भाभर , वरुण राठौर , प्रिंस सोनी और अनिया सदसीयू ने मिलकर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर दीप जलाए और फूलों की माला अर्पित की। आयोजन के प्रमुख सदस्य अंशु टाक ने बताया कि “हम हर साल मकर संक्रांति के दिन यह आयोजन करते हैं और यह हमारे लिए समाज के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।