– हिरासत में लिए डिलेवरी बॉय ने सोने के आभूषण रतलाम के KD ज्वेलर्स से लाना बताया
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम रेलवे स्टेशन से बीती रात आरपीएफ (RPF) ने एक किलो से अधिक सोने की ज्वेलरी के साथ एक डिलेवरी बॉय को पकड़ा है। ज्वेलरी रतलाम के KD ज्वेलर्स से लेकर डिलेवरी बॉय जबलपुर जा रहा था। पकड़ी गई ज्वेलरी के साथ दस्तावेज नहीं होने पर 80 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण का मामला आरपीएफ (RPF) ने रतलाम आयकर विभाग और सीजीएसटी सहित केंद्रीय उत्पाद शुल्क, प्रभाग रतलाम को सौंप दिया है। अब यह विभाग अपने स्तर पर जांच में जुट गए हैं कि यह सोने के आभूषण कहीं टैक्स चोरी कर तो नहीं ले जाए जा रहे थे।
बता दें मंगलवार रात करीब 12.30 बजे आरपीएफ (RPF) कर्मियों ने रतलाम रेलवे स्टेशन के पुराना माल गोदाम एरिया में बनी लिफ्ट के पास पिट्ठू बैग टांगे खड़े एक व्यक्ति से पूछताछ की थी। संबंधित ने अपना नाम भगवान सिंह (34) पिता भूर सिंह हलमुकम वेद व्यास कॉलोनी ( रतलाम ) बताया था। जो कि मूल निवासी ग्राम मेडिया जिला राजसमंद (राजस्थान) का है। काले रंग के बेग में सोने के आभूषण पाए गए। तब उसे आरपीआफ (RPF) पोस्ट पर लाया गया। एसआई सतीश तंवर ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की। बैग खोलकर चेक किया। उसमें से 2 प्लास्टिक के बॉक्स निकाले। उन्हें खोला गया तो उसमें सोने के आभूषण मिले।
80 लाख रुपए की यह मिली ज्वेलरी
प्लास्टिक के एक बॉक्स में 8 नग सोने का टिका वजन 35.530 ग्राम, 32 नग लेडिस रिंग वजन 159.93 ग्राम, 12 नग बांबे हार वजन 243.94 ग्राम, 44 नग पेंडेट वजन 216.830 ग्राम तथा दूसरे बॉक्स में 12 नग चोकर सेट वजन 468.20 ग्राम मिला। सभी ज्वेलरी का कुल वजन 1124.43 ग्राम पाया गया। इन सभी आभूषण की कीमत 80 लाख रुपए आंकी गई है।
लाखों के आभूषण के साथ नहीं था बिल
रतलाम आरपीएफ (RPF) के एसआई सतीश तंवर ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया सोने की ज्वेलरी के संबंध में संबंधित के पास से कोई बिल व रसीद नहीं मिली। पूछताछ पर भगवान सिंह ने रतलाम के चांदनी चौक स्थित KD ज्वेलर्स का डिलेवरी चालाना बताया। जिसमें सभी आभूषण प्रति नग व वजन के साथ चालान में इंट्री मिली। लेकिन कीमत को लेकर पक्का बिल एवं GST के संबंध में कोई जानकारी या दस्तावेज नहीं थे। संभावना जताई जा रही है कि टैक्स चोरी कर यह आभूषण ले जाए जा रहे थे, जिसकी अब अन्य एजेंसी जांच कर स्पष्ट करेगी।